Sunday , May 18 2025
Breaking News

नालंदा में पैसेंजर ट्रेन में बदमाशों ने यात्रियों से की लूटपाट और मारपीट

नालंदा

नालंदा में बख्तियारपुर-राजगीर रेल खंड पर बदमाशों के द्वारा बीती रात यात्रियों से लूटपाट और मारपीट की घटना सामने आई। मारपीट और लूटपाट की घटना दानापुर-राजगीर पैसेंजर ट्रेन में हुई है।

जख्मी यात्री रिंकू देवी ने बताया कि पटना से दानापुर-राजगीर पैसेंजर ट्रेन पर सवार होकर परिवार के 24 सदस्यीय लोग बिहार शरीफ आ रहे थे। तभी वेना स्टेशन के पास सात की संख्या में लोग ट्रेन के अंदर आए और अचानक खुद में झगड़ा करने लगे। जब परिवार के सदस्यों ने बीच बचाव एवं दूर हटकर विवाद करने के लिए कहा तो वे लोग आपस में झगड़ाना छोड़ हम लोगों से उलझ पड़े। वेना स्टेशन पर ट्रेन करीब आधे घंटे तक रुकी रही। जैसे ही ट्रेन इमली बीघा हाल्ट के पास पहुंची तो बदमाश दो सूटकेस लेकर जबरन नीचे उतर गए। जब उन लोगों से सूटकेस लेने का प्रयास किया गया तो नीचे पड़े पत्थरों से उन लोगों ने हमला कर दिया और इसी बीच ट्रेन भी खुल गई।

फुआ-भतीजा समेत तीन जख्मी
इस हमले में तीन लोग घायल हो गए। इनमें (23) वर्षीय रोहित कुमार (40) वर्षीय रिंकू देवी एवं (22) वर्षीय अंशु कुमार शामिल हैं। रोहित कुमार रिंकू देवी का भतीजा लगता है। जबकि अंशु की दीदी की ननद है। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ में भर्ती कराया गया।

भाई की शादी में शामिल होने के लिए आया है परिवार
रिंकू देवी ने बताया कि भाई की शादी में शामिल होने के लिए हम लोग गुजरात के सूरत से घर लौटे हैं। सूटकेस में कीमती कपड़े एवं गहने-जेवरात के अलावा कुछ नकद रखे हुए थे। जो लड़की वालों को देना था।

मामला हुआ दर्ज
जीआरपी थाना अध्यक्ष संजय पंडित ने बताया कि सीट पर बैठने को लेकर यात्रियों के बीच विवाद हुआ था। इसी बीच सूटकेस लेकर कुछ लोग ट्रेन से उतर गए। विरोध करने पर मारपीट की, आवेदन प्राप्त हो गया है। प्राथमिकी दर्ज कर जीआरपी पुलिस विधिसंवत कार्रवाई में जुट गई है। जीआरपी प्रभारी से जब यह पूछा गया कि क्या ट्रेन में स्कॉट पार्टी की व्यवस्था नहीं है तो उन्होंने कहा कि फिलहाल स्कॉट पैसेंजर ट्रेन में नहीं चल रही है।

About rishi pandit

Check Also

झारखंड कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, सबसे प्रमुख नई उत्पाद (शराब) नीति पर लगी मुहर

रांची झारखंड कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इनमें सबसे प्रमुख नई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *