Sunday , May 18 2025
Breaking News

सुरेश रैना ने चेन्नई के निराशाजनक प्रदर्शन के पीछे एमएस धोनी को नहीं बल्कि सीएसके के मैनेजमेंट को जिम्मेदार ठहराया

नई दिल्ली
चिन्ना थाला सुरेश रैना ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के निराशाजनक प्रदर्शन के पीछे एमएस धोनी को नहीं बल्कि सीएसके के मैनेजमेंट को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि इस बार की नीलामी में टीम का चयन सही नहीं हुआ और इस दौरान धोनी का इन्वॉल्वमेंट भी काफी कम था। उनके अनुसार इसी वजह से टीम का परफॉर्मेंस इस सीजन खराब रहा है। बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में अभी तक 9 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 2 में ही जीत मिली है। सीएसके अब टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है।

सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, "काशी सर – मुझे लगता है कि वह लगभग 30 से 40 सालों से मैनेजमेंट संभाल रहे हैं। और रूपा मैडम सभी क्रिकेट प्रशासन का प्रबंधन कर रही हैं, खिलाड़ियों को खरीदना, कोर ग्रुप को बनाए रखना। लेकिन हर कोई जानता है कि इस बार खरीदे गए खिलाड़ियों का चयन ठीक से नहीं किया गया। वे हमेशा कहते हैं कि एमएस धोनी अंतिम फैसला लेते हैं। लेकिन सच कहूं तो, मैंने कभी किसी नीलामी में हिस्सा नहीं लिया। मैं कभी भी उन चर्चाओं का हिस्सा नहीं था। मैंने हमेशा उन खिलाड़ियों के बारे में बात की जिन्हें रिटेन किया गया है। एमएस को इस बारे में फैसला लेना होता है कि किसी खिलाड़ी को आगे बढ़ाना है या नहीं – लेकिन वह इसमें शामिल नहीं होते।"

उन्होंने आगे कहा, "कोर ग्रुप नीलामी को संभालता है – आप कल्पना कर सकते हैं, धोनी इस तरह का ऑक्शन नहीं कर सकते। वह शायद चार या पांच खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जिन्हें वह चाहते हैं, और उनमें से कुछ को बरकरार रखा जाएगा। यहां तक ​​कि अगर कोई अनकैप्ड खिलाड़ी भी कड़ी मेहनत कर रहा है, तो एमएस धोनी को देखें – 43 साल की उम्र में कप्तान होने के बावजूद भी वह अपना सबकुछ दे रहे हैं।"

धोनी के खेलने पर रैने ने कहा, "वह सिर्फ ब्रांड, अपने नाम और फैंस के लिए खेल रहे हैं – और अभी भी मेहनत कर रहे हैं। 43 साल की उम्र में, वह विकेटकीपिंग कर रहे हैं, कप्तानी कर रहे हैं, पूरी टीम को अपने कंधों पर उठा रहे हैं। लेकिन बाकी 10 खिलाड़ी क्या कर रहे हैं? जिन लोगों को 18 करोड़, 17 करोड़, 12 करोड़ रुपये दिए जाते हैं, वे कप्तान को जवाब नहीं दे रहे हैं। खासकर तब जब आप पहले कभी कुछ टीमों से नहीं हारे हैं – इसमें सुधार की जरूरत है। आपको पहचानना होगा, क्या यह खिलाड़ी मैच जीतने वाला है? क्या मैं अगले मैच में इस खिलाड़ी पर भरोसा कर सकता हूं? ऐसे खिलाड़ी हैं जो सालों से खेल रहे हैं, यहां तक कि पुराने खिलाड़ी भी। लेकिन रिजल्ट क्या हैं? आप हार रहे हैं। हर बार वही गलतियां हो रही हैं।"

रैना ने यह सुझाव देते हुए निष्कर्ष निकाला कि एक बड़ा बदलाव जल्द ही हो सकता है, जिसका नेतृत्व संभवतः धोनी स्वयं करेंगे। रैना ने कहा, "मुझे लगता है कि एमएस धोनी अब बैठ जाएंगे – वह अपने आस-पास किसी को नहीं चाहेंगे। उन्होंने अपना मन बना लिया होगा। टॉस के बाद, जब वे हार गए, जिस तरह से वह चले और वे दोनों वहां खड़े थे यह स्पष्ट है कि आज एक बैठक होने जा रही है।"

About rishi pandit

Check Also

कोहली टेस्ट से संन्यास के बाद आज पहली बार खेलने उतरेंगे, RCB-KKR की भ‍िड़ंत, प्लेइंग 11 कैसी होगी

बेंगलुरु इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 फिर से पटरी पर लौट रहा है. भारत-पाकिस्तान के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *