Sunday , May 18 2025
Breaking News

नवीन अपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पुलिस अधिकारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

नवीन अपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पुलिस अधिकारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

सिंगरौली पुलिस विभाग द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों के तनावमुक्त व संतुलित जीवन हेतु हार्टफुलनेस ध्यान सत्र आयोजित।

सिंगरौली

     पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार, जिले में नवीन अपराधिक कानूनों (BNS/BNSS/BSA) को प्रभावी ढंग से क्रियान्वय करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में प्रत्येक अनुसंधान अधिकारियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

     उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 07-04-2025 को प्रारंभ किया गया, जिसमें जिले के समस्त अनुसंधान अधिकारियों तथा पर्यवेक्षण कर्ता अधिकारियों को नवीन अपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कुल 417 अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाना है जिसमें से अब तक दो सप्ताह में 187 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका। यह प्रशिक्षण निरंतर जारी है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों को नवीन कानूनों के कार्यान्वयन में दक्ष बनाना है, ताकि अपराधों की त्वरित और सही तरीके से विवेचना की जा सके।

प्रशिक्षण के प्रमुख बिंदु

1.अपराध स्थल की जांच व FSL नियम, अपराध स्थल के वैज्ञानिक विश्लेषण (Crime Scene Scan) तथा प्रारंभिक जांच में FSL की भूमिका पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया जा रहा है – नगर पुलिस अधीक्षक (विंध्यनगर) श्री पी.एस. परस्ते द्वारा

2.    यौंन अपराधो के लिये जॉच ट्रेकिंग प्रणाली (ITSSO) के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है – एस.डी.ओ.पी. सिंगरौली श्री के.के.पाण्डेय द्वारा

3.नवीन कानूनों के अंतर्गत गिरफ्तारी और कस्टडी प्रक्रिया के विषय पर प्रशिक्षित किया जा रहा है -डी.पी.ओ. श्री महेन्द्र गौतम द्वारा

4.    बीएनएसएस की धारा 173 , ई-एफआईआर, जीरो एफआईआर व पंजीकरण प्रक्रिया से संबंधित प्रक्रियाओं पर प्रशिक्षण दिया गया – ए.डी.पी.ओ. श्री आनंद कमला पुरी द्वारा

5. नवीन अपराधिक अधिनियम जागरुकता सृजन पर आधारित लघु फिल्मो को दिखाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है – निरीक्षक श्री मो. समीर द्वारा

6.    ई-साक्ष्य एप, संकलन एप, सी.सी.टी.एन.एस., एन.सी.आर.बी. संकलन पोर्टल, समन वारंट, ई-शक्ति एप, ई-रक्षक एप चलाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है -आर. श्री संदीप वर्मा द्वारा

7.    पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदायित नवीन कानूनों से संबंधित विडियो का प्रदर्शन किया जा रहा है,  ताकि विवेचकों को यथा स्थिति से अवगत कराया जा सके और वे इन नई विधियों को सही तरीके से लागू कर सकें।

     इसके अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने, तनावमुक्त एवं संतुलित जीवनशैली को प्रोत्साहित करने हेतु हार्टफुलनेस ध्यान सत्र का भी आयोजन किया जा रहा है। श्रीमती नागा रेवाथी ( हार्टफुलनेस ट्रेनर सायकोलाजिस्ट), श्री सच्चिदानंद सिंह (हार्टफुलनेस ट्रेनर), श्री जय भगवान मित्तल (हार्टफुलनेस ट्रेनर) के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस ध्यान योग कार्यशाला में प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह सत्र न केवल तनाव प्रबंधन में सहायक रहा, बल्कि एकाग्रता व कार्य क्षमता को भी बढ़ाने में उपयोगी सिद्ध हुआ। कार्य और पारिवारिक जीवन में संतुलन बनाए रखने की दिशा में यह एक सराहनीय पहल रही।

About rishi pandit

Check Also

20 मई को इंदौर में कैबिनेट बैठक, राजवाड़ा में पर्यटकों की रोक, तीन दिन के लिए बंद

 इंदौर इंदौर का दिल कहे जाने वाले राजवाड़ा पैलेस में 20 मई को प्रदेश सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *