Monday , May 5 2025
Breaking News

SBI को 6,450 करोड़ रुपये का मुनाफा, स्टाफ को मिल सकता है 15 दिनों का एक्स्ट्रा वेतन

SBI registered net profit 6450 crore rs:digi desk/BHN/ कोरोना के दौर में SBI कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। उन्हें बोनस तौर पर 15 दिन की एक्स्ट्रा सैलरी मिल सकती है। दरअसल पिछले वित्तीय वर्ष के अंतिम क्वार्टर यानी मार्च 2021 में खत्म हुई तिमाही में स्टेट बैंक ने अच्छा मुनाफा दर्ज किया है। बैंक को नेट प्रॉफिट के रूप में 6,450.7 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। पिछले साल की तुलना में ये 80 फीसदी की बढ़ोतरी है। बैंकिंग विशेषज्ञों का मानना है कि SBI कमाई में हुई इस वृद्धि का फायदा अपने कर्मचारियों को भी दे सकता है।

सरकारी बैंकों में स्टाफ को इनसेंटिव दिए जाने का जो नियम है, उसके मुताबिक अगर किसी बैंक के ऑपरेंटिंग प्रोफिट में 5-10 फीसदी की वृद्धि होती है, तो उसके स्टाफ को 5 दिन की सैलरी (बेसिक+डीए) बतौर बोनस मिलती है। इसे परफॉरमेंस लिंक्ड इनसेंटिव कहते हैं। वही अगर ऑपरेटिंग प्रोफिट 15 परसेंट से ऊपर है तो 15 दिन की सैलरी मिलती है। पिछले वित्तीय वर्ष में कोरोना के बावजूद कर्मचारियों ने अच्छा काम किया था, इसलिए मुनाफे को देखते हुए कर्मचारियों को 15 दिन की सैलरी बतौर इन्सेंटिव मिल सकती है। इस हिसाब से माना जा सकता है कि देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI अपने 2.5 लाख कर्मचारियों को 15 दिन का बोनस देने वाला है।

पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग सभी बैंकों ने अच्छी कमाई की है। बीते वित्तीय वर्ष में केनरा बैंक को 1,010.87 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 2020-21 में 165 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया है। केनरा बैंक ने जहां अपने कर्मचारियों को 15 दिन की सैलरी दी है, तो बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी अपने स्टाफ को ‘इनाम’ दिया है। बाकी बैंकों में भी प्रॉफिट के मुताबिक कर्मचारियों को इनसेंटिव देना की प्रक्रिया चल रही है।

About rishi pandit

Check Also

पाकिस्‍तानी एयरबेस प्रतिबंध होने से Air India को तगड़ा झटका… होगा 5000 करोड़ का नुकसान!

 नई दिल्ली  पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *