Monday , May 5 2025
Breaking News

मछुआरों को मछली की जगह मिला शव, मचा हड़कंप

कैमूर

कैमूर जिले में मोहनिया थाना क्षेत्र के बम्होर गांव के समीप नदी में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मामले में स्थानीय लोग हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं। मृतक की पहचान रामगढ़ थाना अंतर्गत भेड़हरिया गांव निवासी स्वर्गीय भरत सिंह के 24 वर्षीय पुत्र विश्वजीत सिंह के रूप में हुई है।

बता दें कि मछली मारने के लिए मछुआरे दुर्गावती नदी में जाल लगाए हुए थे। शनिवार अहले सुबह जब पहुंचे तो जैसे ही जाल खींचा, दूसरे छोर पर जाल में फंसा हुआ एक व्यक्ति का शव जाल के साथ दूसरी छोर पर चला आया, इसके बाद आनन-फानन में इसकी सूचना डायल 112 को दी गई।

मौके पर उपस्थित धनंजय सिंह कैमूर पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कैमूर पुलिस के आलाधिकारी एसी में बैठकर आराम से हैं, अभी तक कोई सहानुभूति नहीं है। इस घटना के प्रति दुर्गावती नदी के एक छोर पर रामगढ़ थाना का क्षेत्र है। जबकि दूसरे छोर पर मोहनिया थाना क्षेत्र है। रामगढ़ थाना अंतर्गत नदी के छोर पर हत्या कर फेंका गया है। मछुआरे ने जो जाल लगाया था, शव इधर आ गया। अब ये नहीं समझ में आ रहा है कि उधर नेपाल है, इधर बिहार है क्या? मामला रामगढ़ थाने का है, लेकिन रामगढ़ थानाध्यक्ष सूचना के बाद आए तक नहीं।

मौके पर पहुंचे रामगढ़ भाजपा विधायक अशोक सिंह ने कहा कि घटना के संबंध में वरीय अधिकारियों से भी मैंने बात की है। इसकी गहन छानबीन होगी। मामला क्या है, इसका किसी भी कीमत पर उद्वेदन होना चाहिए। मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गावती नदी में मोहनिया थाना अंतर्गत पाण्डेय बम्हौर में एक अज्ञात डेड बॉडी मिली थी, जिसके सत्यापन के लिए प्रभारी थाना अध्यक्ष मोहनिया को भेजा गया।

इसके बाद पता चला कि यह डेड बॉडी विश्वजीत सिंह रामगढ़ थाना के भेड़हरिया के रहने वाले थे। पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज रहे हैं। पोस्टमॉर्टम के पश्चात ही मालूम होगा कि इसमें क्या हुआ है, यहां पानी गहरा है। डूबने का मामला प्रतीत होता है, जब तक मेडिकल रिपोर्ट नहीं आ जाती, इसमें आगे कुछ नहीं कहा जा सकता।

About rishi pandit

Check Also

हनुमानगढ़ में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म, चार गिरफ्तार

हनुमानगढ़ हनुमानगढ़ जिले की उप तहसील फेफाना थाना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर उसके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *