Mercury Transit 2021:digi desk/BHN/ 26 मई यानी बुध पूर्णिमा के दिन बुध मिथुन राशि में गोचर करेंगे। बुध मिथुन व कन्या राशि के स्वामी भी हैं। ऐसे में मिथुन और कन्या राशि वालों के लिए यह राशि परिवर्तन काफी शुभ होगा। स्वगृही होने के कारण इस दौरान बुध काफी ताकतवर होंगे और इसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा। बुध 26 मई को वृष राशि से मिथुन में प्रवेश करेंगे और वहां 25 जुलाई तक रहेंगे। इस दौरान इस ग्रह की चाल में बदलाव होने से कुछ राशियों के लिए बहुुत ही अच्छा समय शुरु होगा और कुछ राशियों के लिए सामान्य रहेगा। ज्योतिषियों के मुताबिक बुध के राशि बदलने से देश की अर्थव्यवस्था में भी बड़े बदलाव हो सकते हैं। इस ग्रह के प्रभाव से वाणिज्य-व्यापार के क्षेत्र में भी तरक्की देखने को मिलेगी।
इन राशियों के लिए शुभ है बुध का गोचर
बुध के मिथुन राशि में आने से वृष, सिंह, कन्या, वृश्चिक और मकर राशि वाले लोगों के लिए अच्छे समय का योग बन रहा है। इन राशियों के लोगों को रोजगार और व्यापार के क्षेत्र में तरक्की के बेहतर मौके मिलेंगे। रुका हुआ धन भी वापस मिल सकता है। तर्क शक्ति बढ़ने से बड़े कामकाज की योजना बनेगी और लेन-देन और निवेश में भी फायदा होगा।
इन राशियों के लिए मिला-जुला समय
बुध के मिथुन राशि में जाने से मेष, मिथुन, तुला, धनु और कुंभ राशि वाले लोगों के लिए मिला-जुला समय रहेगा। इन राशि वाले लोगों के सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं, लेकिन इसमें ज्यादा मेहनत और दौड़-भाग करनी पड़ेगी। लेन-देन और निवेश को लेकर सोच-समझकर फैसला करें, गलती होने की गुंजाइश भी है। वहीं सेहत के मामले में इन राशि वालों को थोड़ा संभलकर रहना चाहिए।
इन राशियों के लिए प्रतिकूल समय
बुध के मिथुन राशि में गोचर से आने से कर्क और मीन राशि वाले लोगों को अशुभ परिणाम मिल सकते हैं। इनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है और निवेश में निवेश में नुकसान होने की आशंका है। लेन-देन में भी सावधानी रखें, क्योंकि इस समय किस्मत का साथ नहीं मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों के कामकाज में बदलाव और ट्रांसफर के योग बन रहे हैं। स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।