Saturday , April 12 2025
Breaking News

चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन एवं तुअर के पंजीयन

जबलपुर
मध्‍यप्रदेश शासन, किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास विभाग, मंत्रालय भोपाल द्वारा जारी उपार्जन नीति अनुसार जिले में चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन कार्य जिले के 03 उपार्जन केन्‍द्रों सहकारी विपणन संस्‍था जबलपुर, मझौली एवं सेवा सहकारी समिति शहपुरा के माध्‍यम से किया जा रहा है। चना, मसूर एवं सरसों के लिए उपार्जन की अंतिम तिथि 31 मई 2025 निर्धारित है। किसान भाई अपनी सुविधानुसार स्‍लॉट बुकिंग करने के उपरांत निर्धारित तिथि में उपार्जन केन्‍द्रों पर एफएक्‍यू अच्‍छी गुणवत्‍ता की उपज लेकर अधिक से अधिक संख्‍या में पहुंचे। साथ ही तुअर (अरहर) उपार्जन के लिए जिले में स्‍थापित 05 पंजीयन केन्‍द्रों सहकारी विपणन संस्‍था मर्या. जबलपुर, मझौली, शहपुरा, सिहोरा एवं वृहताकार सेवा सहकारी संस्‍था बघराजी के माध्‍यम से 20 अप्रैल तक किसानों के पंजीयन किये जावेंगे। किसान भाई एमपी ऑनलाइन के माध्‍यम से अथवा स्‍वयं के मोबाइल से भी पंजीयन करा सकते हैं। सभी किसान भाइयों से अपील है कि, अधिक से अधिक संख्‍या में पंजीयन करावें।

About rishi pandit

Check Also

अनूपपुर विधानसभा एवं पुष्पराजगढ़ में भारतीय जनता पार्टी सक्रिय सदस्या सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न

 अनूपपुर    भारतीय जनता पार्टी के 46 वां स्थापना दिवस पर अनूपपुर जिले के तीनों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *