Monday , April 14 2025
Breaking News

न्यूजीलैंड में बेइज्जती पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का उड़ाया मजाक, घर लौट आओ, कोई कुछ नहीं कहेगा

नई दिल्ली
पाकिस्तान क्रिकेट का बुरा दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर भी उसके साथ कुछ ठीक नहीं हो रहा। पहले टी-20 सिरीज में हार के बाद अब वनडे में भी पाकिस्तान टीम का खराब प्रदर्शन जारी है। हालत यह हो गई है कि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स अपनी टीम से गुहार लगा रहे हैं कि वह वापस लौट आएं। बता दें कि पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड में 1-4 से टी-20 सिरीज हार गई थी। अब वह वनडे खेल रहे हैं। इस सिरीज में न्यूजीलैंड की सी टीम मैदान में उतरी है। न्यूजीलैंड के सभी दिग्गज खिलाड़ी इन दिनों भारत में आईपीएल खेल रहे हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान की टीम बिल्कुल भी प्रभाव नहीं छोड़ पा रही है।

पाकिस्तान के लोगों के साथ धोखा
पाकिस्तान की टीम वनडे सिरीज के पहले दोनों मैच गंवा चुकी है। इसके बाद वहां के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपनी निराशा जाहिर की है। बासित ने कहाकि इस टीम ने पाकिस्तान के लोगों को धोखा दिया है। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान टीम द्वारा पुराने जमाने की क्रिकेट खेलने पर भी सवाल उठाया है। बासित ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहाकि हम बस यही कह सकते हैं कि यह पाकिस्तान टीम है ही नहीं। गौरतलब है कि पहले वनडे में हार के बाद दूसरे वनडे में भी पाकिस्तान का बुरा हाल हुआ। पहले तो मिचेल हे के शानदार 99 रनों की बदौलत कीवी टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद बेन सियर्स की शानदार गेंदबाजी के चलते एक बार न्यूजीलैंड का स्कोर 65 पर छह था। हालांकि फहीम अशरफ ने 73 और नसीम शाह के 51 रनों की पारियों की बदौलत उसने वापसी कर ली।

मजाक में कहा ब्रैडमैन
इस मैच में पाकिस्तानी टीम के सभी बड़े नाम, बाबर आजम, अब्दुल्ला शफीक, सलमान आगा, मोहम्मद रिजवान और इमाम उल हक फ्लॉप रहे। केवल तैयब ताहिर ने 13 रन बनाए और दोहरे अंकों में पहुंचने में सफल हुए। बासित अली ने पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर का मजाक उड़ाते हुए कहाकि टीम को बिना अंतिम वनडे खेले ही वापस लौट आना चाहिए। उन्होंने कहाकि कम से कम और जलालत तो नहीं झेलनी होगी। इतना ही नहीं, उन्होंने मजाकिया अंदाज में टीम के बल्लेबाजों को ब्रैडमैन कह डाला। बासित ने कहाकि यह न्यूजीलैंड की सी टीम है। मुझे हैरानी है कि अगर नसीम शाह ने नहीं खेला होता तो क्या होता। हम 200 के पार भी नहीं पहुंच पाते।

About rishi pandit

Check Also

यश ठाकुर नहीं करते ये गलती तो 28 रनों पर ही खत्म हो जाती पारी, किस्मत के धनी थे अभिषेक शर्मा

नई दिल्ली किस्मत भी बहादुरों का साथ देती है…ये पंक्ति सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *