Covaxin to be given to children:digi desk/BHN/ कोरोना वायरस की दूसरी लहर देश में लगातार कहर बरपा रही है। इस बीच सरकार ने वैक्सीनेशन पर जोर दिया है। इसी वजह से अब 2 से 18 साल के बच्चों में भी कोरोना वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है। दिल्ली हाई कोर्ट ने भी वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि देश को जल्द ही बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन मिल जाएगी।
दिल्ली हाई कोर्ट ने 2-18 वर्ष के बच्चों पर कोवैक्सिन के चरण 2-3 के परीक्षणों के लिए DCGI को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर फैसला सुनाया है। कोर्ट ने केंद्र सरकार के साथ ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को भी नोटिस जारी किया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने क्लीनिकल ट्रायल पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार किया है।
बच्चों में 10 से 12 दिनों में शुरू होगा ट्रायल
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने मंगलवार को बताया था कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने 2-18 साल के बच्चों पर कोवैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति दे दी है। उन्होंने यह भी बताया था कि इसका क्लीनिकल ट्रायल 10 से 12 दिनों में शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा “कोरोना के इलाज के लिए डीआरडीओ की दवा की हम कोविड-19 नैशनल टास्क फोर्स में जांच करेंगे और कोरोना के ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल में शामिल करने को लेकर फैसला लेंगे। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इसके आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है।”
कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को भी खतरा
विशेषज्ञ लगातार दावा कर रहे हैं कि तीसरी लहर के दौरान बच्चे बड़ी संख्या में कोरोना की चपेट में आएंगे। अकेले दिल्ली में 4000 बेड तैयार किए जा रहे हैं, जिससे बच्चों के पीड़ित होने पर उन्हें यहां पर भर्ती किया जा सके। एम्स समेत कई बड़े अस्पतालों में बड़े स्तर पर इसके लिए तैयारी की जा रही है।