Wednesday , April 23 2025
Breaking News

‘जाट’ का नया गाना ‘Touch Kiya’ हुआ रिलीज, उर्वशी रौतेला के आइटम सॉन्ग पर मिले नकारात्मक रिएक्शन

मुंबई

सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है और इसमें अब बहुत कम समय ही बाकी हैं। बैसाखी के मौके पर इसे थिएटर्स में उतारा जाएगा। ट्रेलर पहले ही जारी किया जा चुका है और अब इसका एक नया गाना आया है, जो सुर्खियां बटोर रहा है। क्योंकि इसमें कोई और नहीं, बल्कि 'दबिड़ी दबिड़ी' फेम उर्वशी रौतेला हैं। उनका आइटम सॉन्ग है, जिस पर लोग रिएक्ट कर रहे हैं।

फिल्म 'जाट' को गोपीचंद ने डायरेक्ट किया है। मैत्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का गाना Touch Kiya आउट हुआ है, जिसमें उर्वशी रौतेला अपने हुस्न का जादू बिखेरने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि लोग उनके इस गाने और डांस मूव्स पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और अश्लील-घटिया बता रहे हैं। 4:15 मिनट के इस गाने को Zee म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसे 1 घंटे में सिर्फ 80 हजार व्यूज मिले हैं।

उर्वशी रौतेला का 'टच किया' गाना आउट

गाने में रणदीप हुड्डा नजर आ रहे हैं, जिनसे सामने ये परफॉर्मेंस चल रही है। वहीं, विनीत इस गाने में उर्वशी के साथ दिखाई दे रहे हैं। हालांकि ये BTS वीडियो भी है, जिसमें शूटिंग के हिस्से भी देखने को मिले हैं। अब इस गाने में एक्ट्रेस को देखकर लोगों ने काफी कुछ कहा है। एक ने लिखा, 'छी कितना गंदा गाना और गंदा डांस है।' एक ने लिखा, 'ये डांस करते हुए कितनी बेकार लगती है, जिसकी कोई हद नहीं।' एक ने लिखा, 'क्या घटियापन है।' एक ने लिखा, 'इतना गंदा डांस। ये डांस के नाम पर क्या हो रहा है।'

फिल्म 'जाट' के लिए रणदीप हुड्डा की मेहनत

सनी देओल फिल्म 'जाट' का ये पहला गाना है, जिसके बोल लोगों को पसंद नहीं आए। हालांकि इसमें विलेन बने रणदीप ने काफी मेहनत की है। उन्होंने रणतुंगा के किरदार के लिए अपनी आवाज बदली है और वजन भी बढ़ाया है। इतना ही नहीं, उन्होंने खतरनाक दिखने के लिए बाल भी बढ़ाए हैं। वहीं, सनी देओल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बॉलीवुडवालों को साउथ के प्रोड्यूसर्स से सीख लेनी चाहिए। क्योंकि उनकी फिल्मों में भारत दिखाई देता है। उन्होंने इशारा किया था कि वह आने वाले समय में साउथ में जाकर बसना चाहते हैं।

About rishi pandit

Check Also

अभिनेता सैफ अली खान ने कतर के दोहा में खरीदा घर

मुंबई चाकू से हुए जानलेवा हमले के बाद सैफ अली खान वापस काम पर लौट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *