Thursday , April 3 2025
Breaking News

सना खान ने पति और बच्चों के संग केक काटकर मनाई ईद

मुंबई

'बिग बॉस' से फेमस हुईं सना खान ने पांच साल पहले इंडस्ट्री छोड़ दी थी और धर्म को पूरी तरह से अपना लिया था। नवंबर, 2024 में उन्होंने दूसरे बेटे सैय्यद हसन जमील को जन्म दिया था। उसके आने से लेकर उसके नामकरण की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। अब ईद के मौके पर उन्होंने उसकी झलक भी दिखाई है, जो कि पांच महीने का हो गया है।

सना खान ने ग्लैमर वर्ल्ड से नाता भले तोड़ लिया है लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें वह पूरे परिवार के साथ दिखाई दे रही हैं। गोद में दूसरा बेटा है, जो एकदम गोलू-मोलू-सा है। और पति अनस की गोद में बड़ा बेटा तारिक जमील है।

सना खान ने दूसरे बेटे की दिखाई झलक
सना खान ने हसन का चेहरा हाथ से छिपाया हुआ है लेकिन थोड़ा-बहुत भी जो दिखाई दे रहा है, उसमें ऐसा लग रहा है कि वह अपनी मां की तरह ही है। दोनों बच्चों ने एक पोशाक पहनी है, जिस पर उर्दु में कुछ लिखा हुआ है। दोनों इंजॉय कर रहे हैं। खेल रहे हैं। एक फोटो में तो एक्ट्रेस ने अपने हाथ की मेहंदी भी दिखाते हुए लोगों को 'ईद मुबारक' कहा है और छोटे बेटे का फेस कवर किया हुआ है।

सना खान ने दी सभी को ईद की बधाई
कैप्शन में सना ने लिखा, 'ईद मुबारक। अल्लाह हमसे और आपसे दुआएं कबूल करे। अल्लाह आपको इस मुबारक मौके पर शांति, अच्छा स्वास्थ्य, खुशी और समृद्धि से नवाजे।' इन तस्वीरों में सना ने नीले रंग का अबाया पहना है और उसमें वह बेहद प्यारी लग रही हैं। फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

अक्षय ओबेरॉय अपनी साउथ डेब्यू फिल्म टॉक्सिक के लिए सीख रहे हैं कन्नड़ भाषा

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय ओबेरॉय अपनी साउथ डेब्यू फिल्म टॉक्सिक के लिए कन्नड़ भाषा सीख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *