Thursday , April 3 2025
Breaking News

‘सिकंदर’ ओपनिंग डे पर नहीं मचा पाई धमाल

मुंबई

सलमान खान की 'सिकंदर' ओपनिंग डे पर वो धमाल नहीं मचा पाई, जिसकी उम्‍मीद थी। हालांकि, यह फिल्‍म 30 मार्च को रविवार के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन प्री-ईद के फेर में उलझकर रह गई। रमजान के कारण सलमान के फैंस का बड़ा तबका थ‍िएटर नहीं पहुंचा। जबकि दर्शकों और खासकर समीक्षकों से फिल्‍म को बहुत अच्‍छे रिव्‍यूज नहीं मिले। और तो और फिल्‍म रिलीज से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई। इसका असर भी कमाई पर पड़ा। हालांकि, इन तमाम उलझनों के बावजूद इसने देश मे 26 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है और वर्ल्‍डवाइड 41 करोड़ रुपये से अध‍िक का ग्रॉस कलेक्‍शन कर ल‍िया है।

एआर मुरुगादॉस के डायरेक्‍शन में बनी 'सिकंदर' एक एक्‍शन ड्रामा है। फिल्‍म का प्‍लॉट अच्‍छा है। लेकिन स्‍क्रीनप्‍ले में मुरुगादॉस गच्‍चा खा गए हैं। 'सिकंदर' को सिरे से खारिज करना सही नहीं होगा। ऐसा इसलिए कि मुरुगादॉस और सलमान ने एक ईमानदार कोश‍िश जरूर की है। एक्‍शन और इमोशन को एकसाथ बुना है। हालांकि, इसमें ढेर सारी कम‍ियां हैं। लेकिन यह भी सच है कि जिस दौड़ में खून-खराबा वाली वो फिल्‍में बन रही हैं, जिसे परिवार के साथ बैठकर नहीं देख सकते, 'सिकंदर' सलमान की पिछली फिल्‍मों की तरह फुल फैमिली ऑडियंस का खयाल रखती है।

'सिकंदर' वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन
Sacnilk के मुताबिक, 'सिकंदर' ने पहले दिन देश में 31.25 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन (26 करोड़ नेट कलेक्‍शन) किया है। जबकि विदेशों में 10 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई हुई है। इस तरह 'सिकंदर' ने ओपनिंग डे पर वर्ल्‍डवाइड 41.25 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है।

कोमल नाहटा बोले- जब तक संभालते LEAK ने कर दिया नुकसान
ट्रेड एनालिस्‍ट कोमल नाहटा सिनेमाघरों में कम दर्शकों के आने के पीछे पायरेसी को भी एक कारण मानते हैं। 'सिकंदर' के सिनेमाघरों में रिलीज होने से कुछ घंटे पहले ही यह HD में ऑनलाइन लीक हो गई थी। कोमल नाहटा ने कहा, 'मुझे कल देर रात पता चला कि यह लीक हो गई है। आज सुबह मैंने ट्रेड से जुड़े सात-आठ लोगों से बात की। उन्होंने कहा कि हां, ऐसा हुआ था। और फिर मुझे यह भी पता चला कि साजिद नाडियाडवाला और अधिकारियों ने फिल्म को 600 से अध‍िक ऐसे साइट्स से हटा दिया है। लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था।'

'सिकंदर' की कमाई में हुआ 30 से 40 परसेंट का नुकसान!
कोमल नाहटा आगे कहते हैं, 'जब तक इसे पायरेसी वाली वेबसाइट्स से हटाया गया, लोग 'सिकंदर' को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर चुके थे। इसलिए यह बहुत दुखद है। इससे कलेक्शन पर बहुत असर पड़ेगा। यह बड़ी फिल्म है। असाधारण नहीं है और अगर लोगों के फोन पर फिल्म है, तो वे सिनेमाघर क्यों जाएंगे? इसकी वजह से कम से कम 30 से 40 फीसदी कारोबार का नुकसान हुआ है।'

2025 की ल‍िस्‍ट में भी पिछड़ गई 'स‍िकंदर'
कमाई के ल‍िहाज से 'स‍िकंदर' जहां ईद पर सलमान खान की अब तक की छठी सबसे कमजोर फ‍िल्‍म साब‍ित हुई है, वहीं 2025 में पहले द‍िन सबसे अध‍िक कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍मों में भी यह चौथे नंबर पर है। लिस्‍ट में टॉप पर राम चरण की 'गेम चेंजर' है, ज‍िसने 5 भाषाओं में मिलाकर पहले द‍िन देश में 51 करोड़ और वर्ल्‍डवाइड 80 करोड़ का ब‍िजनस क‍िया था। दूसरे नंबर पर विक्‍की कौशल की 'छावा' है, जिसने ओपनिंग डे पर वर्ल्‍डवाइड 47.25 करोड़ रुपये कमाए थे।

2025 में ओपनिंग डे पर सबसे अध‍िक कमाई करने वाली टॉप-5 फिल्‍में-

गेम चेंजर – 51.00 करोड़ (देश), 80.10 करोड़ (वर्ल्‍डवाइड)
छावा – 31.00 करोड़ (देश), 47.25 करोड़ (वर्ल्‍डवाइड)
विदामुयार्ची – 26.00 करोड़ (देश), 47.00 करोड़ (वर्ल्‍डवाइड)
सिकंदर – 26 करोड़ (देश), 41.25 करोड़ (वर्ल्‍डवाइड)
डाकू महाराज – 25.35 करोड़ (देश), 41.20 करोड़ (वर्ल्‍डवाइड)

ईद का जश्‍न, अगले तीन दिन 'सिकंदर' के शोज हाउसफुल
इतिहास गवाह रहा है कि सलमान की बुरी से बुरी फिल्‍म भी 100-200-300 करोड़ रुपये कमा लेती हैं। ऐसे में 'सिकंदर' की कमाई का भविष्‍य बुरा तो नहीं ही होगा। खासकर तब, जब दूसरे दिन यह फिल्‍म ओपनिंग डे से अध‍िक कमाई करने की तैयारी में है। सोमवार को ईद है, लिहाजा रमजान के बाद सलमान के फैंस की भीड़ नमाज के बाद से ही सिनेमाघरों में उमड़ पड़ी है। अगले तीन दिनों तक देश के सभी मास सर्किट में सिंगल स्‍क्रीन सिनेमाघर अभी से हाउसफुल हैं।

'सिकंदर' का बजट, वीकेंड तक होगी 150 करोड़ पार
बाजार के जानकार यह मानकर चल रहे हैं कि 'सिकंदर' को कम से कम रविवार तक कमाई के लिए बहुत सोचने की जरूरत नहीं है। यह बाकी दर्शकों को भले पसंद ना आई हो, लेकिन सलमान के फैंस अपने भाईजान को देखने थ‍िएटर पहुंचेंगे ही। हां, पायरेसी ने जरूर फिल्‍म की कमर तोड़ने का काम किया है। 'सिकंदर' का प्रोडक्‍शन बजट 200 करोड़ रुपये है। ईद के जश्‍न और सलमान की फैन फॉलोइंग को देखते हुए अनुमान यही है कि पहले वीकेंड तक यह फिल्‍म 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

About rishi pandit

Check Also

अक्षय ओबेरॉय अपनी साउथ डेब्यू फिल्म टॉक्सिक के लिए सीख रहे हैं कन्नड़ भाषा

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय ओबेरॉय अपनी साउथ डेब्यू फिल्म टॉक्सिक के लिए कन्नड़ भाषा सीख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *