Gambling In Mahasamund:digi desk/BHN/ जिले के तेंदूकोना थाना क्षेत्र के ग्राम सम्हर स्थित नेचर बास्केट फार्म हाउस में पुलिस ने छापा मारकर जुआ खेलते हुए रेंजर सहित रायपुर, भिलाई, बागबाहरा और ओडिशा के 11 लोगों पकड़ा। इनसे 41 लाख 24 हजार 705 रुपये, पांच लग्जरी गाडियां और 12 मोबाइल बरामद किए गए। सभी को जुआ एक्ट के साथ लाकडाउन उल्लंघन के केस में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि मुखबिर से गुल नामक जुआ खेलने की सूचना मिलने पर नेचर बास्केट फार्म हाउस में छापा मारा गया। बागबाहरा निवासी और फार्म हाउस के प्रमुख टोनू उर्फ प्रशांत अग्रवाल (45), गुरुद्वारा पारा निवासी संटी उर्फ हरपाल सिंह सलूजा (46), बागबाहरा निवासी व वन विभाग के अधिकारी योगेंद्र गंडेचा (54), खरियार रोड, गणेशपारा निवासी मनमीत गुरुदत्ता (41), हनुमान नगर रायपुर कालीबाड़ी निवासी मोहम्मद नवाब (38) पकड़े गए।
इनके अलावा देवेंद्र नगर रायपुर निवासी गणेश प्रसाद शुक्ला (62), पुरानी बस्ती निवासी रायपुर देव कुम्हार (57), खुर्सीपार भिलाई निवासी राकेश प्रसाद (47), फाफाडीह रायपुर निवासी साजिद मेमन (38), दीनदयाल कालोनी रायपुर निवासी प्रदीप मोटवानी (38) और दीनदयाल उपाध्याय नगर रायपुर निवासी सौरभ कुमार जैन (30) को जुआ खेलते पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि जुआ स्थल से पुलिस ने हेक्टर, फॉर्चुनर, मारुति ब्रेजा, महिन्द्रा केयूवी जैसी कारें जब्त की है। साथ ही 12 मोबाइल कीमत तीन लाख 54 हजार रुपये आंकी गई है। बता दें कि लॉकडाउन का फायदा उठाकर जुआ खेलने वाले सक्रिय हो गए हैं। पिछले दिनों रायपुर में भी बड़ी कार्रवाई की थी। एक व्यापारी सहित सहित कई नामचीन लोग पकड़े गए थे।