Thursday , May 15 2025
Breaking News

अररिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कन्हैया कुमार के बाउंसरों के साथ विवाद, पदयात्रा छोड़ दिल्ली रवाना

अररिया

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने अपनी पदयात्रा स्थगित कर दिया है। वे दिल्ली रवाना हो गये हैं। रविवार को पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा पर कन्हैया अररिया में थे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कन्हैया कुमार के बाउंसरों के साथ विवाद हो गया जिसमें धक्का मुक्की की खबर है। उसके बाद आनन फानन में पदयात्रा रोक दी गयी और कन्हैया दिल्ली के लिए रवाना हो गए। जिला कांग्रेस नेताओं का कहना है कि दिल्ली से उन्हें कॉल आया था।

जानकारी मिल रही है कि नेता को माला पहुंचाने और उनके साथ सेल्फी लेने को लेकर विवाद हुआ। एक विधायक के संबंधी की सुरक्षा कर्मियों से बहस हुई। वे नेता के पास पहुंचने से लोगों को रोक रहे थे। दोनों ओर से धक्का मुक्की हो गई जिसमें कुछ कार्यकर्ता गिर गए। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और बस स्टैंड के पास से कन्हैया पदयात्रा को स्थगित कर दिल्ली के लिए निकल गए।

2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर सभी दल बिहार में एक्टिव हैं। राज्य में पलायन और रोजगार के मुद्दे पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार बिहार में पदयात्रा पर निकले हैं जिसका नाम पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा रखा गया है। इसकी शुरुआत चंपारण के भितिहरवा से की गयी है जहां महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ नील आन्दोलन किया था। अपनी पदयात्रा के जरिए कांग्रेस नेता युवाओं को कांग्रेस के जोड़ने की कवायद कर रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

अलवर में बिजली विभाग की गाड़ी ने जीजा – साले को मारी टक्कर, जीजा की मौत

अलवर अलवर जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत बिजली विभाग की गाड़ी ने दो युवकों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *