Monday , March 31 2025
Breaking News

विश्व हिंदू परिषद 30 मार्च से पूरे देश में मनाएगी ‘श्रीराम महोत्सव’, जानिए पूरा प्लान

 नई दिल्ली

देश भर में हिंदुत्व अभियान को आगे बढ़ाते हुए विश्व हिंदू परिषद (BHP) ने रामनवमी और हनुमान जयंती सहित अपने राष्ट्रव्यापी समारोह 'श्रीराम महोत्सव' मनाने का ऐलान किया है, जो पंद्रह दिनों तक चलेगा.

हिंदू समूह के स्थानीय कार्यकर्ता 30 मार्च 2025 से शुरू होने वाले पूरे 15 दिनों के दौरान देश भर में सैकड़ों स्थानों पर श्री राम महोत्सव के दौरान जुलूस और धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे.

इस बीच, रामनवमी एक बार फिर पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए राजनीतिक युद्ध का मैदान बन गई है, क्योंकि दोनों पार्टियां राज्य में 2026 के चुनावों से पहले बढ़े तनाव के बीच जश्न मनाने की तैयारी कर रही हैं.

क्या है प्लान?

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "संगठन ने श्रीराम महोत्सव की देशव्यापी तैयारियां की है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल श्रीराम नवमी और श्री हनुमान जन्मोत्सव के अलावा श्रीराम महोत्सव के पूरे 15 दिनों के दौरान देशभर में सैकड़ों स्थानों पर शोभायात्रा और धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेगा. स्थानीय कार्यकर्ता अपने-अपने स्थानों पर वहां की लोक परंपराओं के अनुसार पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ इन कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे."

उन्होंने आगे कहा कि श्रीराम महोत्सव के कार्यक्रम चैत्र मास के पहले दिन यानी विक्रम संवत 2082 की प्रतिपदा 30 मार्च 2025 से शुरू होंगे. उत्तरी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में श्रीराम महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाली श्री हनुमान जन्मोत्सव की भव्य दिव्य शोभायात्रा 12 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:00 बजे शुरू होगी.

विनोद बंसल ने कहा कि सभी श्री राम भक्तों, श्री हनुमान भक्तों एवं भारत भक्तों से गुजारिश है कि वे इन सभी कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक हिस्सा लें और धार्मिक आध्यात्मिक एवं राष्ट्रीय जागरण के इस पावन कार्य में अपनी शुभ आहुति दें.

 

About rishi pandit

Check Also

रामेश्वरम में नए पंबन ब्रिज के उद्घाटन से पहले सफल परीक्षण/रिहर्सल

रामेश्वरम  पंबन ब्रिज और रामेश्वरम में रेलवे, तटरक्षक, राज्य प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *