Thursday , April 3 2025
Breaking News

हजारीबाग में मंगला जुलूस पर पथराव मामले में बीजेपी ने सदन के बाहर किया प्रदर्शन

हजारीबाग

झारखंड के हजारीबाग में बीते मंगलवार देर रात रामनवमी के मंगल जुलूस पर हुए पथराव और उपद्रव की घटना को लेकर सदन के बाहर भाजपा विधायकों के सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। हिंदुआ पर अत्याचार बंद करो, हिन्दुओं के आस्था से खिलवाड़ बंद करो, सदन के बाहर भाजपा विधायकों ने प्रदर्शन व नारेबाजी की। हेमंत सरकार की तुष्टिकरण की नीति को लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मंगलवार को मंगल जुलूस पर जिस तरह से पथराव की घटना हुई, दुकान लूटी गई तो मैं यह समझता हूं कि एक पूर्व सोची समझी साजिश के तहत हिंदुओं के पर्व त्योहार पर यह हमला हो रहा है और इस हमले के पीछे सरकार की तुष्टिकरण की नीति है।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मैं सरकार से कहूंगा कि अब इतनी सारी टेक्नोलॉजी उपलब्ध है। जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगा देना चाहिए। साथ ही कुछ घरों पर कैमरे मैन की भी नियुक्ति करनी चाहिए और कोई भी व्यक्ति अगर कहीं हुड़दंग करता है पत्थर चलाता है, तो उनके ऊपर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। कार्रवाई में कोई तुष्टीकरण नहीं होना चाहिए कि आधे हिंदुओं पर कार्रवाई कर रहे हैं और आधे मुसलमानों पर कार्रवाई कर रहे हैं। मरांडी ने कहा कि आज अगर हम देखते हैं तो झारखंड में या कहीं भी मोहर्रम के जुलूस पर किसी हिंदुओं ने हमला नहीं किया है। ईद की नमाज और शुक्रवार की नमाज पर हिंदू कभी हमला नहीं करते। हमला तब होता है जब हिंदुओं का पर्व होता है।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हिंदुओं का त्यौहार का कोई जुलूस या मूर्ति विसर्जन होता है तब उस समय हमले होते हैं। यह हमला रुकना चाहिए और यह सरकार का काम है कि हमले को रोके और जो भी गुंडागर्दी करने वाले तत्व हैं उन्हें कठोर कार्रवाई करें। वहीं रांची के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि पथराव जिहादियों ने ही किया है न शांतिदूतों ने किया है। उन्होंने कहा कि रमजान का पाक महीना चल रहा है आप रोजा रखते हैं, लेकिन आपके हाथ में पत्थर कहां से आ जाते हैं यह जिहादी सुधरने वाले नहीं है।

 

About rishi pandit

Check Also

झारखंड में भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को मिलेगी राहत, राज्य में अगले 2 दिनों तक बारिश, ओलावृष्टि की भी संभावना

झारखंड झारखंड में भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को राहत की सांस मिलने वाली है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *