Friday , March 28 2025
Breaking News

परामर्श बैठक में एक राष्ट्र-एक चुनाव को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने की चर्चा

  अनूपपुर
  एक राष्ट-एक चुनाव के परिपेक्ष्य में विचार एवं परामर्श बैठक बीते दिन अनूपपुर जिला भाजपा कार्यालय  में  जिलाध्यक्ष हीरा सिंह श्याम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसी विषय को लेकर गणमान्य जनों के साथ वर्चुअल बैठक भी आयोजित की गई। इन अवसरों पर जिलाध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने एक विचार, एक कदम राष्ट्रहित की ओर के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, लोकहित में एक राष्ट्र-एक चुनाव के बहुआयामी सकारात्मक परिणाम के लिए जनमत से समर्थन करने के लिए राष्ट्र निर्माण में जनता जनार्दन से अपनी भागीदारी, सहभागिता सुनिश्चित करने का आव्हान किया। ताकि एक राष्ट, एक चुनाव की अभिकल्पना साकार हो सके।

एक राष्ट, एक चुनाव को लेकर वर्ष भर संगोष्ठी, बैठके, हस्ताक्षर अभियान, प्रदर्शनी का आयोजन जगह-जगह सुनिश्चित है। साथ ही जनता जनार्दन से प्राप्त सारगर्भित, अनुकरणीय संकल्पों, विचारों, मार्गदर्शन को देश के महामहिम राष्ट्रपति को सौपा जाएगा। जहां जिलाध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने कहा, भारत सरकार राष्ट्रहित में एक राष्ट्र, एक चुनाव की वकालत करती है। जिसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे बढ़ाया है। इसका उद्देश्य चुनाव को सुव्यवस्थित करना। चुनाव को कम और प्रशासनिक दक्षता सुनिश्चित करना। फलीभूत 2023 में इसकी व्यवहार्यता का आंकलन करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था। जिसने अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी है।

तारतम्य में एक राष्ट-एक चुनाव को जनाभियान बनाने के लिए प्रदेश स्तर पर प्रदेश संयोजक रोहित आर्य, सेवानिवृत्त न्यायाधीश और प्रदेश सह संयोजक पुष्यमित्र भार्गव, महापौर इंदौर के मार्गदर्शन में समिति का गठन किया गया है। परिपालन में जिला स्तर पर जिला संयोजक भाजपा जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी भाजपा जिला महामंत्री अखिलेश द्विवेदी संयोजन में एक राष्ट-एक चुनाव समिति का गठन किया गया है। साथ ही इस मुहिम को जनजागरण बनाने के लिए प्रबुद्ध जनों, अधिवक्ता, चिकित्सक जनप्रतिनिधियों, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, स्वयं सेवी, सहकारिता संगठनों, नगरीय निकाय, पंचायतों, महाविद्यालय, तकनीकी संस्थान, शासकीय अमला, शिक्षकों, विधार्थी, व्यापारियों इत्यादि से प्रस्ताव, सहयोग और मार्गदर्शन लिया जाएंगा। इस संबंध में अलग- अलग लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

सामूहिक प्रयासों से मिलती है सफलता : जितेंद्र सोनी

जिला संयोजक जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी  ने आमजन से बड़ी संख्या में इस महा अभियान में जुड़ने आग्रह करते हुए प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, लागत क्षमता एक साथ चुनाव होने से खर्च और प्रशासनिक लागत में बचत होगी। शासन और स्थिरता कम चुनाव निर्वाध शासन और नीति कार्यान्वयन सुनिश्चित करते हैं, जैसा कि अन्य देशों में देखा गया है। संघीय संरचना और समन्वय समकालिक चुनाव केंद्र और राज्य की नीतियों के बीच समन्वय में सुधार कर सकते हैं, जैसा कि विश्व स्तर पर समान चुनाव प्रणालियों में देखा गया है।

About rishi pandit

Check Also

मंदसौर में भीषण आग, आसपास के गांवों में अलर्ट, जल जीवन मिशन के पाइप खाक

मंदसौर मंदसौर जिले के शक्करखेड़ी गांव में एक भंडारण इकाई में भीषण आग लग गई, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *