Friday , March 28 2025
Breaking News

अनाज रखने के एक निजी गोदाम में लगी भीषण आग

बड़वानी

मध्यप्रदेश में बड़वानी जिले के अंतर्गत आने वाली नगर परिषद राजपुर के क्षेत्र में अनाज रखने के एक निजी गोदाम में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। इस आग में गोदाम में रखी मक्का और गेहूं की फसल सहित जूट के बारदान भी जलकर खाक होने लगे।

इधर, जानकारी लगते ही तुरंत नपा के फायर फाइटर को सूचना दी गई। वहीं, मौके पर मौजूद मजदूरों और स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने की कोशिश शुरू की, जिसके बाद राजपुर नपा से पहुंचे दमकल वाहन से आग बुझाई जा सकी। गनीमत रही कि इस आग में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। लेकिन काफी सारी मक्का और गेहूं की उपज का नुकसान हुआ है। फिलहाल, नुकसान का आकलन नहीं हो सका है तो वहीं आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

बड़वानी के राजपुर नगर के सनगांव रोड स्थित दशोरा ट्रेडर्स में आज दोपहर अचानक आग लग गई। निजी गोदाम में लगी इस आग में लाखों का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। मौके पर पहुंचे दो अग्निशामक वाहनों से आग पर काबू पाया गया है। अनाज गोदाम में लगी इस आग में खाली रखे बारदान सहित अनाज के बोरे जल कर खाक हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वक्त रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। उधर, मौके पर नगर पालिका का पूरा आमला फिलहाल मौजूद है और आग बुझने के बाद अब नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

कड़ी मशक्कत से पाया आग पर काबू
वहीं, मौके पर पहुंचे नगर परिषद राजपुर के सीएमओ मायाराम सोलंकी ने बताया कि राजपुर नगरीय क्षेत्र के सनगांव रोड पर दशोरा ट्रेडर्स स्थित है। जो कि गेहूं और मक्का की फसल रखने का गोदाम था। वहां पर आग लगी थी, जिसकी सूचना हमें जैसे ही मिली, हमने तुरंत ही नगर परिषद राजपुर और नगर परिषद अंजड़ से दमकल के वाहन मौके पर भिजवाए हैं। इसके साथ ही हम भी अपनी पूरी टीम के साथ यहां मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए मौजूद हैं और अभी कड़ी मशक्कत के बाद हमने आग पर काबू भी पा लिया है।

About rishi pandit

Check Also

पुस्‍तक मेला बच्‍चों और अभिभावकों को दे रहा पसंद की शैक्षणिक सामग्री खरीदने का अवसर डिस्‍काउंट, अभिभावक प्रसन्‍न

जबलपुर स्कूली बच्चों को रियायती दरों पर पाठ्य पुस्तकें, कॉपियां और गणवेश उपलब्ध कराने जिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *