Saturday , March 29 2025
Breaking News

ट्विटर का आइकॉनिक ब्लू बर्ड लोगो नीलाम हुआ, 30 लाख की लगी बोली

नई दिल्ली

ट्विटर को आज भी कई लोग नीली चिड़िया के नाम पर ही जानते हैं. लेकिन जब से इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एलन मस्क ने टेकओवर किया तो उन्होंने इस पर कई बड़ बदलाव किए. यहां तक की ट्विटर का नाम और लोगों दोनों को मस्क ने बदल डाला. इसका नाम बदल कर एक्स कर दिया. अब अमेरिका के सेन फ्रेंसिस्को के हेडक्वार्टर पर लगे नीली चिड़िया वाले आइकॉनिक Logo की भी बोली लग गई है.
कितने में हुआ ये सौदा?

नीलामी करने वाली कंपनी के पीआर के मुताबिक, नीली चिड़िया को34 हजार 375 डॉलर (करीब 30 लाख रुपये) में नीलाम किया गया है. इस ब्लू चिड़िया का वजन करीब 254 किलो है. ये 12 फीट लंबा, 9 फीट चौड़ा आइकन है. फिलहाल इस चिड़िया के खरीददार की पहचान नहीं बताई गई है.

चिड़िया ही नहीं एपल की चीजों की भी हुइ नीलामी

नीली चिड़िया की नीलामी के अलावा एपल-1 कंप्यूटर की करीब 3.22 करोड़ रुपये (3.75 लाख डॉलर), स्टील जॉब्स की तरफ से साइन किए गए एपल के एक चेक की करीब 96.3 लाख रुपये (1,12,054 डॉलर) में नीलाम किया गया है.

टेस्ला के सीईओ ने 2022 में 44 बिलियन डॉलर में X को खरीदा था जो पहले ट्विटर था। हालांकि, फिडेलिटी इनवेस्टमेंट्स जैसे निवेशकों ने अधिग्रहण के बाद विज्ञापन बनाए रखने में प्लेटफॉर्म की मुश्किलों के कारण अपने निवेश की वैल्यू में काफी कमी कर दी।

मस्क का लक्ष्य ट्विटर को एक ‘एवरीथिंग ऐप’ में बदलना था, जैसा कि उन्होंने इसे कहा था, जो ट्विटर से X में बदलाव में झलकता है। उन्होंने 2023 में एक पोस्ट में घोषणा की थी कि कंपनी जल्द ही 'ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी बर्ड को अलविदा कह देगी।'

X सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म कथित तौर पर निवेशकों से 44 बिलियन डॉलर जुटाने की बातचीत में है, ऐसा ब्लूमबर्ग ने फरवरी की रिपोर्ट में बताया था। ये चर्चाएं तब हुईं जब डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत ने मस्क के दूसरे बिजनेस का वैल्यूएशन आसमान छू गया।

लोगो, यादगार वस्तुएं, और दूसरी साधारण चीजें जैसे ऑफिस फर्नीचर और किचनवेयर उन दूसरी चीजों में शामिल थे, जो ट्विटर से थीं और मस्क ने पहले नीलामी के लिए रखी थीं।

नीलामी में कई टेक हिस्ट्री ऑब्जेक्ट्स को ऊंची कीमतों पर बेचा गया। इनमें शामिल हैं:

  •     एक Apple-1 कंप्यूटर, एक्सेसरीज के साथ, 375,000 डॉलर में।
  •     स्टीव जॉब्स द्वारा 1976 में एक साइन किया हुआ चेक, 112,054 डॉलर में।
  •     पहली जेनरेशन का 4GB iPhone, जो अभी भी अपनी ओरिजिनल पैकेजिंग में था, 87,514 डॉलर में।

‘X’ लेटर ने लंबे समय से टेस्ला सीईओ को अट्रैक्ट किया है। मस्क ने xAI नामक एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप शुरू किया, जिसका महत्वाकांक्षी लक्ष्य 'ब्रह्मांड की सच्ची प्रकृति को समझना' है।

बिजनेस ऑब्जर्वर्स ने ट्विटर के ब्लू बर्ड की सालों की ब्रांडिंग को खत्म करना एक जोखिम भरा फैसला माना। मस्क के प्लेटफॉर्म में बदलावों ने कुछ लोगों को चिंता में डाल दिया कि ये ब्रांड्स के लिए विज्ञापन करने के लिए सुरक्षित प्लेटफॉर्म नहीं रहा, जिसके कारण पहले कंपनी को विज्ञापनदाताओं को बनाए रखने में संघर्ष करना पड़ा।

हालांकि, ट्रंप के साथ उनकी मजबूत रिलेशनशिप और कुछ विज्ञापनदाताओं की X पर वापसी ने प्लेटफॉर्म की वित्तीय स्थिरता के लिए उम्मीदें बढ़ा दी हैं। इससे बैंकों को मस्क के ट्विटर अधिग्रहण के लिए जारी किए गए कर्ज को बेचने में मदद मिली, जैसा कि फरवरी में एक सूत्र ने खुलासा किया।

About rishi pandit

Check Also

नए टैरिफ को दरकिनार करते हुए भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर हुआ बंद

मुंबई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए नए टैरिफ को दरकिनार करते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *