Tuesday , August 5 2025
Breaking News

अप्रेन्टिसशिप युवा संगम एवं रोजगार व स्वरोजगार मेला 25 मार्च को, 9 कंपनियाँ आ रही हैं भर्ती करने

ग्वालियर
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण के अंतर्गत 25 मार्च को प्रात: 11 बजे से जिला रोजगार कार्यालय रेडीमेड गारमेंट पार्क, गदाईपुरा में रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला (युवा संगम) का आयोजन होगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित किए जा रहे इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 9 कंपनियाँ भर्ती करने आ रही हैं।

उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय श्री पवन कुमार ‍िभमटे से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजगार मेले में आ रही कंपनियों में जी०एस०ए० फाउन्डेशन फॉर सिल्वर पम्प एण्ड मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड राजकोट गुजरात, अयाश एग्रो बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड (स्वसहायता एप) ग्वालियर, गरूण 24×7 सिक्योरिटी सर्विसेज ग्वालियर आई सेक्ट ग्वालियर, डीलक्स असर प्राइवेट लिमिटेड हरिपर लोधिका (राजकोट गुजरात), असोट प्राइवेट लिमिटेड आगरा, क्विक आईटी सॉल्यूशन इन कसल्टेंसी ग्वालियर, जे०बी० मघाराम फूड प्राइवेट लिमिटेड ग्वालियर, आमदनी प्राइवेट लिमिटेड ग्वालियर, सुजकी मोटर्स गुजारात व वीवो मोबाईल प्राइवेट लिमिटेड नोएडा शामिल हैं। रोजगार मेले में 18 वर्ष से 40 वर्ष आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते हैं। नौकरी के लिये चयनित युवाओं को 10 हजार से 40 हजार रूपए तक वेतन देय होगा। इन कंपनियों द्वारा बायरमेन, ऑपरेटर, अप्रेटिंस, गार्ड, ट्रेनी वर्कर, मशीन ऑपरेटर, असिस्टेंट मैनेजर इत्यादि पदों की भर्ती विभिन्न क्षेत्र के सेक्टर के लिये की जायेगी।

प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने के लिये युवाओं को समग्र आईडी, रोजगार पंजीयन क्रमांक, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र व बायोडाटा के साथ उपस्थित होना होगा। रोजगार मेले में उपस्थित होने वाले युवक-युवतियों के लिये कार्यालय द्वारा कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

About rishi pandit

Check Also

सतना कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार का सादा अंदाज, साइकिल से पहुंचे ऑफिस

सतना  मध्य प्रदेश के सतना जिले में मंगलवार को एक अनोखा नजारा दिखा। कलेक्टर समेत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *