Tuesday , March 18 2025
Breaking News

हमास ने हाल ही में इजराइल के प्रति एक नया प्रस्ताव भेजा, अमेरिकी बंधक को रिहा करने के लिए रखी तीन शर्तें

हमास
हमास ने हाल ही में इजराइल के प्रति एक नया प्रस्ताव भेजा है, जिसमें गाजा पट्टी में हालिया तनाव को कम करने के लिए कई अहम शर्तें रखी हैं. इस प्रस्ताव के तहत हमास ने राफा क्रॉसिंग के खुलने और मानवीय मदद की एंट्री को प्रमुखता देने की पेशकश की है, साथ ही गाजा पट्टी में लगभग दो महीने के लिए युद्धविराम के विस्तार को भी शामिल किया है. मसलन, इन शर्तों के आधार पर एक इजरायली कैदी की रिहाई और चार अन्य बंधकों के शवों की वापसी का भी प्रस्ताव दिया गया है. शनिवार को हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि की. हमास के अधिकारी ने आगे बताया कि उन्होंने युद्धविराम समझौते के दूसरे चरण पर वार्ता की मांग भी की है, जिसका उद्देश्य स्थायी रूप से हिंसा खत्म की जा सकती है.
 
हमास का प्रतिनिधिमंडल मिस्र रवाना
ये प्रस्ताव औपचारिक रूप से इजराइली पक्ष को भेजे जा चुके हैं और अब उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है. हमास ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उनका एक वार्ता प्रतिनिधिमंडल मिस्र के अधिकारियों से मिलने काहिरा जा रहा है. इसका उद्देश्य वार्ता और युद्धविराम समझौते के क्षेत्र में डेवलपमेंट की समीक्षा करना है.

इजरायल-हमास में गाजा में युद्धविराम पर हुआ था करार
इजरायल और हमास के बीच तीन चरण का युद्धविराम समझौता पहले से ही मिस्र, कतर, और अमेरिका की मध्यस्थता में प्रभावी हुआ था. हालांकि, इसका दूसरा चरण जब से रुका हुआ है, तब पहली 42-दिन की अवधि मार्च 1 को समाप्त हो गई.

इजरायल ने गाजा में मानवीय मदद रोकी, बिगड़े हालात
मार्च 2 से इजराइल ने गाजा में सहायता और खाद्य आपूर्ति को रोक दिया, जिसके बाद से क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया है. हमास और इजरायल के बीच इस प्रस्ताव ने एक नई वार्ता के रास्ते खोले हैं. यह प्रस्ताव, हमास की उच्च प्रायरिटी के साथ, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राहत पैकेज और मानवीय सहायता हासिल करने में अहम भूमिका निभा सकता है. अगर दोनों पक्षों में इन शर्तों पर बातचीत पाजिटिव रहती है तो गाजा में शांति स्थापित करना आसान हो सकता है.

 

About rishi pandit

Check Also

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने फैसलों से वैश्विक राजनीति में उथल-पुथल मचा रखी, हमारा ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ वापस कर दो

पेरिस अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने फैसलों से वैश्विक राजनीति में उथल-पुथल मचा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *