Wednesday , March 19 2025
Breaking News

दीपिका कक्कड़ रमजान में शोएब संग बनाई गुजिया

 

मुंबई

रमज़ान के पवित्र महीने में इस बार शोएब इब्राहिम भी अपनी खाना पकाने की स्किल दिखा रहे हैं। एक्टर ने पत्नी दीपिका कक्कड़ के साथ कुछ टेस्टी मिठाइयां और पकवान बनाया। इस जोड़ी ने साथ मिलकर काफी कुछ तैयार किया। शोएब ने अपने रोज़ा के पहले हफ़्ते में एक बहुत ही स्वादिष्ट मिठाई बनाई। उन्होंने शाही टुकड़ा का एक दिलचस्प वर्जन बनाया जो इतना टेस्टी बना कि उनकी मां ने दीपिका से कहा कि ईद के दौरान शोएब से फिर से इसे बनवाएं।

शोएब ने अपनी मां की रेसिपी से स्पेशल गुझिया बनाकर दीपिका की मदद करने का फैसला किया। होली के मौके पर, परिवार ने इफ्तार के दौरान गुझिया खाकर इसे मनाया। शोएब के पास आमरस का स्वाद और भी खास बनाने के लिए एक रेसिपी है। उन्होंने परिवार के लिए खास तौर पर पूरियां भी बनाईं, ताकि घर पर इफ्तार के समय इस मौसम की पहली आमरस पूरी को एंजॉय किया जा सके।

रमजान पर पति-पत्नी के पकवान

हर रमज़ान पर दीपिका अपनी मशहूर ब्रेड पॉकेट्स को स्वादिष्ट चिकन और मसालों से भरना नहीं भूलती हैं। इस बार एक्ट्रेस ने एयर फ्रायर के साथ एक खास डिश पकाने की कोशिश की। दीपिका ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में यह मिठाई बनाई थी और अब उन्होंने इफ्तार के लिए इसे दिलचस्प गुलाब के स्वाद के साथ घर पर बनाया है।

दीपिका कक्कड़ की नहीं है बेटी

पिछले दिनों से दीपिका को लेकर कई सारी बातें चल रही हैं। उन पर इल्जाम लगाए गए कि आखिर उन्होंने अपनी बेटी को क्यों छोड़ दिया है लेकिन एक्ट्रेस ने बार-बार यही कहा है कि उन्होंने किसी बेटी को जन्म ही नहीं दिया था। उनके पति ने भी यही बात कही है।

About rishi pandit

Check Also

कन्नप्पा की रिलीज से पहले, विष्णु मांचू ने भगवान शिव मंदिर में आशीर्वाद लिया

मुंबई,  दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने माने अभिनेता-फिल्मकार विष्णु मांचू ने अपनी आने वाली फिल्म …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *