Sunday , March 16 2025
Breaking News

सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का जन्मदिन आज

सारण

भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन कहे जाने वाले सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का आज शनिवार (15 मार्च) को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. खेसारी के जन्मदिन पर उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है. सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें लगातार जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. वहीं, पावरस्टार पवन सिंह ने भी अपने जबरदस्त अंदाज में खेसारी लाल यादव को जन्मदिन की बधाई दी है.

‘स्वस्थ रह मस्त रह हमेशा छवले रह भाई’
खेसारी लाल यादव के जन्मदिन के मौके पर पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर आज खेसारी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. पवन सिंह ने फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा कि, “मेरा प्यारा भाई खेसारी लाल यादव को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. स्वस्थ रह मस्त रह हमेशा छवले रह भाई हमार. हैप्पी बर्थडे भाई.”

यूजर्स ने कहा- ‘सब पे भारी ये दो बिहारी’
पवन सिंह की ओर से इंस्टाग्राम पर इस तरीके से दी गई बधाई के बाद यूजर्स भी खेसारी लाल यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने लगे. एक यूजर ने लिखा, “सब पे भारी ये दो बिहारी, जिसका नाम है पवन और खेसारी.” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “आप दोनों में ऐसा ही प्यार बना रहे भैया ईश्वर से यही दुआ करता हूं.”

बता दें कि पावरस्टार पवन सिंह और भोजपुरी के हिट मशीन खेसारी लाल यादव के लाखों फैंस हैं. दोनों को भोजपुरी का दिग्गज कलाकार माना जाता है. हालांकि एक तरफ दोनों जहां प्यार और सम्मान देखने को मिलता है. वहीं, दूसरी ओर दोनों एक्टर बिना नाम लिए एक-दूसरे पर हमलावर भी रहते हैं. कई बार इसको लेकर सोशल मीडिया पर विवाद देखने को मिलते रहता है.

सारण में हुआ था खेसारी का जन्म
बता दें कि भोजपुरी सुपरस्टार और ट्रेंडिग स्टार के नाम से मशहूर खेसारी लाल यादव का 15 मार्च 1986 को बिहार के सारण जिले में हुआ था. उनका असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है. भोजपुरी के अलावा खेसारी लाल यादव ने हिंदी, अवधी और हरियाणवी भाषाओं में भी काम किया है. साल 2019 में खेसारी लाल यादव ने रियलिटी शो बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था.

About rishi pandit

Check Also

तेज प्रताप यादव पर बिहार पुलिस ने की यह कार्रवाई

 पटना राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व पूर्व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *