Thursday , July 3 2025
Breaking News

जनसुनवाई में कलेक्टर ने 63 आवेदन पत्रों में की सुनवाई

अनूपपुर
 जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में संपन्न हुई। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने 63 आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, एसडीएम अनूपपुर श्री सुधाकर सिंह बघेल, तहसीलदार अनूपपुर श्री अनुपम पाण्डेय एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगणों ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी।
      
जनसुनवाई में ग्राम नवाटोला तहसील कोतमा के श्री रामखेलावन भरिया ने उनके पट्टे की भूमि पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा किए जाने, ग्राम सेंदुरी तहसील अनूपपुर की श्रीमती द्रौपती राठौर ने भूमि का सीमांकन कराए जाने, ग्राम निमहा तहसील कोतमा के श्री बदन सिंह ने भूमि के नक्शे में सुधार कराए जाने, तहसील अनूपपुर अंतर्गत चचाई बस्ती मेड़ियारास के श्री भूपेन्द्र सिंह सेंगर ने विद्युत लाइन के तार एवं खम्भों को ठीक कराए जाने, ग्राम रक्शा तहसील अनूपपुर के श्री मायाराम सिंह ने विक्रय केन्द्र फुनगा (मझगवां) में विक्रय किए गए धान की राशि दिलाए जाने, ग्राम केल्हौरी तहसील अनूपपुर के श्री संजय कुमार विश्वकर्मा ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाए जाने, ग्राम केकरपानी तहसील अनूपपुर के श्री पीताम्बर यादव ने भूमि का नामांतरण कराए जाने के संबंध में आवेदन दिए।

About rishi pandit

Check Also

भोपाल पुलिस ने CG से शेख जफर को किया गिरफ्तार , 512 करोड़ के जीएसटी घोटाले में मुख्य आरोपी विनोद सहाय का साथी

भोपाल   देश में चल रहे बड़े जीएसटी घोटाले में एक और गिरफ्तारी हुई है। भोपाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *