Thursday , November 28 2024
Breaking News

Corona Latest update: कमजोर पड़ रहा कोरोना, इन राज्यों में घटे केस, खत्म हुआ संक्रमण का पीक

Corona Latest update:digi desk/BHN/ देश में कोरोना के केस में कुछ कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रायल द्वारा जारी बीते 24 घंटों के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना के 3,43,144 नए केस सामने आए हैं, जो पिछले दिनों के मामलों से कम है। इस दौरान 3,44,776 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 4,000 की जान गई है। इस तरह देश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 2,40,46,809 हो गया है जिनमें से 2,00,79,599 मरीज इस महामारी को मात दे चुके हैं। मृतकों का आंकड़ा 2,62,317 पहुंच गया है जबकि 37,04,893 एक्टिव केस हैं। टीकाकरण भी जारी है। अब तक देश में 17,92,98,584 लोगों को टीका लग चुका है।

इन राज्यों में घटे केस, खत्म हुआ संक्रमण का पीक

कोरोना के खिलाफ हर भारतीय की लड़ाई का असर साफ दिखने लगा है। ताजा खबर यह है कि महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश में नए केस कम हुए हैं। साथ ही दावा किया जा रहा है कि देश के छह राज्यों, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में कोरोना संक्रमण अपना पीक हासिल कर चुका है। यानी अब यहां केस कम होना शुरू हो जाएंगे। कोरोना महामारी से दुनिया में सबसे बदतर हालात का सामना कर रहे भारत के लिए यह बहुत अच्छी खबर है। महाराष्ट्र से ताजा खबर है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगाई गई सख्त पाबंदियों का असर दिखने लगा है। मामले कम हो रहे हैं, हालांकि मौतें नहीं घट रही हैं। उत्तर प्रदेश समेत अन्य कई राज्यों में भी संक्रमण घट रहा है।

महाराष्ट्र में सख्ती के बाद दैनिक मामले 50 हजार से नीचे आ गए हैं। बीते 24 घंटे में 42,582 नए मामले मिले, लेकिन 850 लोगों की मौत हुई। एक दिन पहले 816 लोगों की जान गई थी। राज्य सरकार ने पाबंदियों को एक जून तक बढ़ा दिया है। मुंबई में भी मामले कम हुए हैं। एक दिन बाद फिर दो हजार से कम (1,946) नए केस मिले हैं। हालांकि, मरने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। महानगर में 68 और लोगों की जान गई है।

दिल्ली को कुछ राहत मिलती दिख रही है। 33 दिन बाद सबसे कम 10,489 नए मामले मिले हैं और संक्रमण दर भी 14.24 पर आ गई है। 10 अप्रैल को इससे कम 7,897 मरीज मिले थे। 20 अप्रैल को 28,395 नए केस मिले थे, उसके मुकाबले 63 फीसद मामले कम हुए हैं। जबकि, 22 अप्रैल को संक्रमण दर 36.2 फीसद थी। हालांकि, तीन सौ (308) से ज्यादा मौतें चिंता का कारण बनी हुई हैं।

मध्य प्रदेश में पांच मई (12,421 मामले)के बाद से 32 फीसद मामले कम हुए हैं। बुधवार को 8,419 केस मिले थे। संक्रमण दर भी 12.7 फीसद हो गई है जो पहले 18.2 फीसद थी। बिहार में भी मामलों में कमी आ रही है। बुधवार के 9,863 के मुकाबले गुरुवार को 7,752 नए मामले पाए गए।

उत्तर प्रदेश में लगातार मामले घट रहे हैं। गुरुवार को 17,745 नए केस मिले हैं और 277 लोगों की मौत हुई है। परंतु, तमिलनाडु (30,621), आंध्र प्रदेश (22,399) और बंगाल (20,839) में संक्रमण कम होता नजर नहीं आ रहा है।

About rishi pandit

Check Also

विशाखापत्तनम के अनकापल्ली में एक फार्मा प्लांट में जहरीली गैस लीक होने से एक व्यक्ति की मौत, 20 अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली बुधवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के अनकापल्ली में एक फार्मा प्लांट में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *