Crime:Firing in chitrakoot jail:चित्रकूट, भास्कर हिंदी न्यूज़/ उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जेल से बड़ी खबर है। यहां अंशुल दीक्षित नामक कैदी ने दो अन्य कैदियों, मुकीम काला और मिराजुद्दीन (मेराज अली) की गोली मारकर हत्या कर दी। यही नहीं अंशुल ने पांच अन्य कैदियों को बंदी भी बना लिया। सूचना मिलने पर आला अधिकारी पहुंचे और अंशुल से बात करने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद पुलिस के साथ हुई फायरिंग में अंशुल भी माना गया। ये तीन पश्चिम यूपी के खूंखार अफराधी थे। अब तक की जानकारी के मुताबिक, जिला जेल चित्रकूट की उच्च सुरक्षा बैरक में निरुद्ध अंशु दीक्षित पुत्र जगदीश ने सुबह में लगभग 10:00 बजे सहारनपुर से प्रशासनिक आधार पर आए बंदी मुकीम काला तथा बनारस जिला जेल से प्रशासनिक आधार पर आए मेराज अली की गोली मारकर हत्या कर दी। अंशुल को जिला जेल सुल्तानपुर से प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित होकर चित्रकूट लाया गया था।
यही नहीं, अंशुल ने पांच कैदियों को बंदी भी बना लिया और उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा क्योंकि उसके पास असलहा था ऐसे में जिला प्रशासन को सूचना दी गई। चित्रकूट के डीएम और एसपी द्वारा पहुंचकर बंदी को नियंत्रित करने का बहुत प्रयास किया गया किंतु वह पांच अन्य बंदियों को भी मारने की धमकी देता रहा। उसकी आक्रामकता तथा जिद को देखते हुए पुलिस द्वारा कोई विकल्प ना देखते हुए की गई फायरिंग में अंशु दीक्षित भी मारा गया। इस प्रकार कुल 3 बंदी इस घटना में मारे गए हैं।
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शुक्रवार को यहां कैदियों के बीच भिड़ंत हो गई। इस दौरान कई राउंड गोली चली। शनिवार सुबह तक रुक-रुक कर गोली चलने की आवाज बाहर तक आ रही थी। अभी जेल के गेट नहीं खुले हैं। आइजी चित्रकूटधाम परिक्षेत्र व मंडलायुक्त भी पहुंच गए हैं।