Corona Vaccination:digi desk/BHN/ देश में कोरोना टीकाकरण (कोरोना वैक्सीनेशन) को लेकर सरकारी पैनल ने नए सुझाव दिए हैं। इसमें कहा गया है कि Covishield के पहले और दूसरे टीके के बीच का अंतराल बढ़ाकर 12 से 16 हफ्ते कर दिया जाए। साथ ही कोरोना महामारी से ठीक हो चुके मरीज को 6 महीने बाद ही टीका लगाया जाए। बता दें, यह पैनस का यह सुझाव स्वीकार कर लिया जाता है तो तीन माह में यह दूसरी बार होगा कि Covishield के दूसरे डोज का समय बढ़ाया गया हो। इससे पहले मार्च में तय हुआ था कि बेहतर परिणाम के लिए Covishield का दूसरा डोज 28 दिन बजाए 6-8 हफ्ते बाद लगाया जाए। पढ़िए सरकारी पैनल के दिए सुझाव की बड़ी बातें
सरकारी पैनल (द नेशनल इम्युनाइजेशन टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप) की ओर से Covaxin के दूसरे डोर के अंतराल पर कोई नया सुझाव नहीं दिया गया है। यानी इस वैक्सीन का दूसरा डोज 4 से 6 हफ्ते की गैप पर लगता रहेगा।
पैनल ने कहा है कि गर्भवति महिलाओं को डिलीवरी के बाद कभी भी कोरोना का टीका लगाया जा सकता है। हाल ही में ओब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, टीके के परिणामस्वरूप गर्भवती महिलाओं में प्लेसेंटा पर कोई विपरीत असर नहीं होता है। हालांकि जिन वैक्सीन के ट्रायल के आधार पर यह रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी, वो भारत में इस्तेमाल नहीं होती हैं।
आगे क्या होगा: द नेशनल इम्युनाइजेशन टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप की ये साफारिशें NEGVA यानी वैक्सीन प्रशासन के राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह को भेजी जाएंगी। वहां जरूरी बदलावों के बाद इन्हें लागू करने पर फैसला होगा।