Monday , August 11 2025
Breaking News

माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड परीक्षा का आगाज, 39 केंद्रों पर कड़ी निगरानी

बुरहानपुर
जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड परीक्षा का आगाज हो गया है। परीक्षा 39 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है, जिनमें से 3 केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है। परीक्षा में नकल और अनियमितताओं को रोकने के लिए 7 उड़नदस्ते तैनात किए गए हैं। इस वर्ष कुल 4,983 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, जिनमें 4,392 नियमित और 591 प्राइवेट परीक्षार्थी हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संचालित हो सके। प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो और परीक्षार्थियों को स्वच्छ परीक्षा माहौल मिले।

About rishi pandit

Check Also

पर्यावरण संरक्षण के लिए इंदौर काम कर सकता है तो देश के अन्य शहर क्यों नहीं : रक्षा राज्य मंत्री सेठ

पर्यावरण संरक्षण के लिए इंदौर काम कर सकता है तो देश के अन्य शहर क्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *