Friday , July 25 2025
Breaking News

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को बताए तनाव मुक्त रहने के टिप्स

          

टीकमगढ़

आज जिले के स्कूलों में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित हुआ। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत की मुख्य उपस्थिति में छात्र- छात्राओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल ढ़ोगा पर सुना गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्र छात्रों को तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने को कहा, उन्होंने कहा कि पढ़ाई का व्यक्ति पर मानसिक और शारीरिक तनाव नहीं रहना चाहिए , बच्चों की स्किल बेस्ड शिक्षा पर हमें विशेष ध्यान देना है।

माता – पिता को भी अपने बच्चों का उत्साह वर्धन करना चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने स्कूली छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा कोई अंतिम कड़ी नहीं है इसलिए परिणाम आने पर कोई हताश न हो बल्की उत्साह पूर्वक दुबारा लगन मेहनत करें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूल की छात्र- छात्राएं, शिक्षा विभाग से पाराशर सर, स्कूल स्टाफ, भाजपा महामंत्री आशुतोष भट्ट, मंडल अध्यक्ष नरेश तिवारी, पूनम अग्रवाल, सुशीला राजपूत, रिंकी भदौरा मीरा खरे, रीना श्रीवास्तव, अभिषेक सोनी,हनी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

उज्जैन में चमत्कार जैसी मेडिकल सफलता: 40 मिनट CPR, 12 शॉक के बाद युवक की धड़कन लौटाई

उज्जैन अगर समय रहते कोशिश की जाए, तो किसी की जान बचाई जा सकती है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *