Thursday , July 3 2025
Breaking News

बिहार के बेगूसराय जिले से दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित कमांडर जीप ने इंटर की छात्रा को रौंदा, हुई दर्दनाक मौत

पटना
बिहार के बेगूसराय जिले से दर्दनाक घटना सामने आई हैं, जहां अनियंत्रित कमांडर जीप ने एक इंटर की छात्रा को रौंद दिया। इस हादसे में छात्रा की मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कमांडर जीप को जब्त कर लिया है। साथ ही ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

चचेरी बहन के साथ कोचिंग पढ़ने जा रही थी रीमा
जानकारी के अनुसार, घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुरा चौक के पास की है। छात्रा की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के रामपुर वसवन वार्ड- 8 निवासी बबलू ठाकुर की 18 वर्षीय पुत्री रीमा कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इंटर की छात्रा रीमा कुमारी अपनी चचेरी बहन खुशी कुमारी के साथ साइकिल से कोचिंग पढ़ने जा रही थी। इसी दौरान एक अनियंत्रित कमांडर जीप ने बदलपुरा चौक के पास उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में रीमा कुमारी की मौत हो गई जबकि खुशी कुमारी घायल हो गई, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
घटना के संबंध में मटिहानी थाना अध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते  ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

About rishi pandit

Check Also

पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पदों के लिए आरपीएससी को भेजी अभ्यर्थना

जयपुर, पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने पशुपालन विभाग के रिक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *