Coronavirus Cases in MP:digi desk/BHN/भोपाल/ मध्य प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख के ऊपर पहुंच गई है। प्रदेश भर में शुक्रवार को 66525 सैंपल की जांच में 11598 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों का आंकड़ा एक लाख 2486 हो गया है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 26 अप्रैल को 94276 पर पहुंचने के बाद कम होते हुए 2 अप्रैल को 85,750 पर पहुंच गई थी। इसके बाद से इसमें फिर बढ़ोतरी होने लगी है। इसकी बड़ी वजह यह है कि नए मरीज भले ही ज्यादा नहीं बढ़े, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या कम रही। इनमें 40,412 यानी करीब 40 फीसद मरीज अस्पतालों में और बाकी होम आइसोलेशन में हैं।
बता दें कि अप्रैल के पहले हफ्ते में स्वास्थ्य विभाग ने अनुमान लगाया था कि 30 अप्रैल तक प्रदेश मे एक लाख 80 हजार सक्रिय मरीज होंगे, लेकिन मरीज उस रफ्तार से नहीं बढ़े लिहाजा 30 अप्रैल को सक्रिय मरीजों की संख्या 88,511 रही। शुक्रवार को संक्रमण दर 17 फीसद रही। पिछले 4 दिन से लगातार इस दर में 1 फीसद की गिरावट आ रही है। शुक्रवार को विभिन्न जिलों में 90 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 4445 स्वस्थ हुए हैं।
2 मई के बाद से इस तरह बढ़े सक्रिय मरीज
दिन – सक्रिय मरीजों की कुल संख्या
3 मई – 86639
4 मई – 89244
5 मई – 88614
6 मई – 95423
7 मई – 102486
किस तरह के बिस्तर पर कितने मरीज भर्ती
ऑक्सीजन बेड – 20960
आईसीयू/एचडीयू बेड – 9035
साधारण आइसोलेशन बेड – 10417
कुल भर्ती मरीज – 40412