Friday , March 14 2025
Breaking News

अली गोनी अपने फेवरेट एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ देखने पहुंचे थिएटर

मुंबई

हाल ही में अली गोनी अपने फेवरेट एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' देखने मुंबई के एक थिएटर पहुंचे। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म देखने को लेकर सिनेमाहॉल IONX से जुड़ा खराब अनुभव का जिक्र किया। उन्हें ये फिल्म बीच में ही छोड़कर बाहर निकलना पड़ा।

बिग बॉस सीजन 14 के कंटेस्टेंट और एक्टर एली गोनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कि देवा की स्क्रीनिंग बिना किसी प्री इन्फॉर्मेशन के लगभग 20 मिनट तक बार-बार रोकी गई।

फिल्म की स्क्रीनिंग कई बार रोके जाने से सारा मजा खराब हो गया
रविवार को वह शाहिद कपूर-पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म 'देवा' देखने पहुंचे थे। फिल्म की स्क्रीनिंग कई बार रोके जाने से सारा मजा किरकिरा हो गया। अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उन्होंने अपने खराब अनुभव देने के लिए आईनॉक्स थिएटर की आलोचना की और तस्वीरें शेयर कर फैन्स को इससे रूबरू कराया।

'ये तब से फिल्म अटकी हुई है, शाहिद कपूर उठ ही नहीं रहे'
अली गोनी ने रुकी हुई स्क्रीन का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें शाहिद एक्शन सीक्वेंस के बीच पिटाई के बाद फर्श पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने INOX मूवी के इंस्टाग्राम हैंडल को टैग किया और इसी के साथ थम्स डाउन इमोजी भी लगाया। उन्होंने वीडियो में बताया कि वे फिल्म देखने के लिए इनॉर्बिट मॉल आए थे, लेकिन स्क्रीनिंग रोक दी गई थी। उन्होंने कहा, 'ये तब से फिल्म अटकी हुई है। शाहिद कपूर उठ ही नहीं रहे। ये INOX की हालत है भाई। देख लो।'

कहा- हम कभी वापस नहीं आ रहे हैं
उन्होंने कहा है,'ये पांच-पांच हजार के टिकट ले के, ये देखिये। बैंड! वो बोल रहे हैं 15-20 मिनट लगेंगे।' उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा है @inoxmovies ने निराश किया और हम कभी वापस नहीं आ रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

रणबीर कपूर ने बताया, क्यों बचते थे वो रंगों के त्योहार से

मुंबई, होली और रंगपंचमी का उत्साह इस समय अपने चरम पर है। देशभर में आम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *