Friday , March 7 2025
Breaking News

अयोध्या में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवती का शव सूखे नाले में मिला

अयोध्या
अयोध्या में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवती का शव सूखे नाले में मिला। शव नग्न अवस्था में था। परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने की प्रतीक्षा है। युवती का शव लावारिस अवस्था में मिला था, जिसकी कुछ देरबाद पहचान हो सकी। मृतका की आयु करीब 21 वर्ष बताई जा रही है।

युवती गुरुवार की रात घर से बाहर निकली थी, तभी से वह लापता थी। बहन ने अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कोतवाली अयोध्या में मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस एवं स्वजन उसकी तलाश कर रहे थे कि इसी बीच शनिवार सुबह गांव के बाहर सूखे नाले में युवती का नग्न अवस्था में शव मिला। हाथ बंधे हुए थे।

शव के चेहरे पर कई चोट के निशान थे
उसके कपड़ों पर रक्त के धब्बे भी पाए गए हैं। शव के चेहरे पर भी गंभीर चोट के निशान मिले हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो शव इतना विभित्स हो चुका था कि देखते नहीं बन रहा था। सूचना पाकर पुलिस एवं फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।

 

About rishi pandit

Check Also

झारखंड में नेता प्रतिपक्ष का सस्पेंस खत्म, भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए बाबूलाल मरांडी

रांची बाबूलाल मरांडी को झारखंड विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता चुन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *