Friday , March 7 2025
Breaking News

फिल्म छावा का गाना जाने तू रिलीज

मुंबई,

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की आने वाली फिल्म छावा का गाना जाने तू रिलीज हो गया है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म छावा में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की अहम भूमिका है। इस फिल्म में विक्की कौशल,महान मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं, वहीं रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई की भूमिका में हैं। अक्षय खन्ना इस फिल्म मुगल शासक औरंगजेब की भूमिका में हैं। इस फिल्म का गाना जाने तू रिलीज हो गया है।दिग्गज संगीतकार ए.आर. रहमान और लोकप्रिय गायक अरिजीत सिंह बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘छावा’ के गाने ‘जाने तू’ के लिए फिर से साथ आए हैं। यह गाना छत्रपति संभाजी महाराज और महारानी येसुबाई के शाश्वत बंधन को दर्शाता है, जिन्हें क्रमशः विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना ने निभाया है। यह गाना ए.आर. रहमान ने कम्पोज़ किया है और इरशाद कामिल ने लिखा है।

अरिजीत सिंह ने कहा, जाने तू ख़ास और खूबसूरत है। धुन बिल्कुल दिल को छू जाती है। मैं खुद को धन्य महसूस करता हूं कि रहमान सर ने मुझे यह अवसर दिया, मैं आभारी हूं। मुझे लगता है कि उनका संगीत समय से परे है और मैं उनके संगीत का अनुभव करने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं। इस गीत को गाते हुए मैंने खुद को भावुक महसूस किया।

निर्देशक लक्ष्मण उटेकर ने कहा,ए.आर. रहमान और अरिजीत सिंह का सहयोग हमेशा चार्टबस्टर्स से कहीं बढ़कर रहा है।वे श्रोताओं के लिए भावनात्मक टचस्टोन हैं। जाने तू उन क्लासिक गानों में से एक होने का वादा करता है।

गीतकार इरशाद कामिल ने कहा जाने तू के साथ, हम एक ऐसी भावना को पकड़ना चाहते थे जो समय से परे हो।एक ऐसा प्यार जो इतना शुद्ध, इतना सहज हो कि वह अमर लगे। ए.आर. रहमान के साथ सहयोग करना हमेशा खास होता है क्योंकि वह अपने संगीत के साथ भावनात्मक गहराई बुनते हैं जो गीतों को सिर्फ़ शब्दों से बढ़कर बना देता है। लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बन रही फिल्म छावा के निर्माता दिनेश विजान हैं। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।

 

About rishi pandit

Check Also

मेड इन इंडिया-ए टाइटन स्टोरी’ नाम से बनाई जा रही वेब सीरीज, जेआरडी टाटा बने नसीरुद्दीन शाह

मुंबई भारत के सबसे मशहूर और सम्मानित बिजनेसमैन में से एक रहे जेआरडी टाटा की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *