Wednesday , March 5 2025
Breaking News

सेवानिवृत्ति पर शाखा प्रबंधक को दी बिदाई बक्सवाहा से स्थांतरण शाखा प्रबंधक श्री राजेश जैन ने संभाला पदभार

घुवारा
 मध्यांचल ग्रामीण बैंक बमनौरा कलां से शाखा प्रबंधक श्री हरी विनायक वर्मा को दी समारोह पूर्वक बिदाई दी गई श्री वर्मा ने लगातार पूरे 21 महीने तक लगन और मेहनत से अपनी सेवाए दी और आज दिनाक 31 जनवरी 2025 को शाम 4 बजे श्री वर्मा का सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित किया गई जिसमे  क्षेत्रीय प्रबंधक अग्रिम प्रबंधक जी ने उनके कार्यकाल को सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की बक्सवाहा से शाखा प्रबंधक श्री सार्थक पांडेय घुवारा शाखा प्रबंधक श्री पुखराज सिंह घुवारा कार्यालय सहायक वीरन रैकवार बमनौरा कैशियर राहुल सिंह संजय सेन पत्रकार बंधु श्री मुकेश यादव श्री गजेन्द्र राय राकेश कुमार ग्राम के गणमान्य नागरिक कियोस्क संचालक श्री राकेश अहिरवार रक्षपाल यादव दिलीप सिंह रामप्यारे मुकेश जैन अखिलेश एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा

About rishi pandit

Check Also

दमोह जिले में 58 शराब दुकानों के लिए बनाया गया एक समूह, छोटे ठेकेदार रेस से बाहर, ई-टेंडर प्रक्रिया शुरू

दमोह दमोह जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शराब दुकानों के ई-टेंडर की प्रक्रिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *