Friday , February 21 2025
Breaking News

मां ने अपनी नाबालिग बेटी का कई साल तक अपने दोस्त से रेप कराया, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई
मां-बेटी का रिश्ता दुनिया के सबसे पवित्र में रिश्तों में से एक है। लेकिन मुंबई की एक मां पर इस रिश्ते को तार-तार करने के बहुत ही घिनौने आरोप लगे हैं। निर्मल नगर इलाके में एक मां ने अपनी नाबालिग बेटी का कई साल तक अपने दोस्त से रेप कराया। निर्मल नगर थाना पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला पर अपनी 15 वर्षीय बेटी के यौन शोषण में सहयोग करने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, महिला के दोस्त ने 2022 से 2025 के बीच नाबालिग के साथ कई बार कथित तौर पर बलात्कार किया।

वीडियो कॉल पर जबरन कपड़े उतरवाने का आरोप
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नाबालिग लड़की ने पुलिस को अपनी शिकायत में यह भी बताया कि उसकी मां ने उसे दिसंबर 2024 से 8 जनवरी 2025 के बीच दोस्त के साथ वीडियो कॉल पर कई बार कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया और उसे इस बारे में किसी को न बताने की धमकी दी।

पिता से अलग रह रही थी पीड़िता
पुलिस के अनुसार, पीड़िता एक स्कूल छात्रा है और अपनी मां के साथ रहती थी। उसके माता-पिता का तलाक हो चुका है, और पिता अलग स्थान पर रहता है। पीड़िता की मेडिकल जांच के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि बार-बार हुए यौन शोषण के कारण उसे संक्रमण हो गया है। पुलिस ने इस आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। निर्मल नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक रमेश वाघ ने बताया, “हमने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है और अब उस व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं, जिसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।”

BNS और POCSO के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी मां और उसके दोस्त के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और पॉक्सो (POCSO) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इन धाराओं में बलात्कार, छेड़छाड़, धमकी और बाल यौन शोषण से जुड़े आरोप शामिल हैं।

About rishi pandit

Check Also

केरल में 45 साल की एक विधवा को छुट्टियां मनाने पर मौलवी की नाराजगी का सामना करना पड़ा

केरल केरल में 45 साल की एक विधवा को छुट्टियां मनाने पर मौलवी की नाराजगी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *