Thursday , February 20 2025
Breaking News

समय रैना और तन्मय भट्ट हंसी के ठहाके लगाने आ रहे ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’

मुंबई

टीवी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' में इस हफ्ते हंसी के ठहाके गूंजने वाले हैं, क्योंकि हॉट सीट पर होंगे फेमस कॉमेडियन समय रैना और तन्मय भट्ट। इनके साथ भुवन बम भी शो में नजर आएंगे। अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें समय की कॉमेडी से होस्ट अमिताभ बच्चन का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया है।

KBC 16 के अपकमिंग एपिसोड का एक क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें समय रैना अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सूर्यवंशम' का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में तन्मय भट्ट और समय रैना हॉट सीट पर बैठे हुए हैं, जबकि भुवन बम दर्शकों के बीच बैठे हैं। समय बताते हैं कि उन्होंने अमिताभ बच्चन की जो पहली फिल्म देखी थी, वो 'सूर्यवंशम' थी। फिर वो कहते हैं, 'आपकी दूसरी फिल्म जो मैंने देखी थी, वो सूर्यवंशम थी और तीसरी फिल्म जो मैंने देखी थी, वो भी सूर्यवंशम थी। क्योंकि टीवी पर सिर्फ वही मूवी आती थी।' ये सुनकर बिग बी की हंसी छूट जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं, समय उनसे पूछते हैं कि जब कल उन्हें पता चल गया था कि खीर में जहर है तो उन्होंने आज वो खीर क्यों खाई?

समय ने बिग बी से प्रॉपर्टी में मांगा हिस्सा!
इस क्लिप में अमिताभ अपनी फिल्म 'शहंशाह' का फेमस डायलॉग 'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह…' बोलते हैं। मौके का फायदा उठाते हुए समय तुरंत चुटकी लेते हैं, 'आपने बेटा बना ही दिया है तो प्रॉपर्टी में थोड़ा हिस्सा?

समय को बिग बी के गार्ड्स ने पीटा!
फिर समय बिग बी को ये भी बताते हैं कि एक बार उन्होंने उनके जुहू वाले बंगले 'जलसा' में घुसने की कोशिश की थी, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें बुरी तरह पीट दिया था। वो कहते हैं, 'मुझे ही नहीं, मेरी दादी को भी पीटा, जबकि वो वहां थी भी नहीं, उन्हें ढूंढकर पीटा।' समय एक और पंच मारते हैं, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा है सर आपको हमारे साथ बैठना पड़ रहा है।' ये सुनकर बिग बी ठहाके मारकर हंसने लगते हैं।

समय रैना हैं फेमस कॉमेडियन
समय रैना के बारे में बताएं तो वे कॉमेडियन हैं। उन्होंने आकाश गुप्ता के साथ मिलकर 'कॉमिकस्तान सीजन 2' जीता है। वो शतरंज भी खेलते हैं और डेली लाइव मैच स्ट्रीम करते हैं। इन दिनों यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। तन्मय भट्ट की बात करें तो वो AIB के को-फाउंडर हैं। वो यूट्यूब पर कई चैनल चलाते हैं। भुवन बम फेमस कॉमेडियन और अब एक्टर भी हैं।

About rishi pandit

Check Also

एक ही फ्रेम में कैद हुए ऋतिक, टाइगर और वाणी, सिद्धार्थ आनंद ने दिखाई ‘वॉर’ रीयूनियन की झलक

मुंबई,  साल 2019 में रिलीज हुई एक्शन फिल्म ‘वॉर’ के कलाकार एक बार फिर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *