Thursday , February 20 2025
Breaking News

बिहार-मुजफ्फरपुर में म्यूटेशन में ढिलाई बरतने पर राजस्व कर्मी निलंबित, गुमराह करने पर होगी विभागीय कार्रवाई

मुजफ्फरपुर।

मुजफ्फरपुर जिले में म्यूटेशन मामले के निष्पादन में की गई लापरवाही और ढिलाई को गंभीरता से लेते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कांटी अंचल के हल्का बहुआरा साइन के राजस्व कर्मचारी अजीत कुमार को निलंबित कर दिया है। बता दें कि अंचल अधिकारी कांटी प्रखंड को राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध प्रपत्र 'क' गठित करने तथा DCLR पश्चिम के माध्यम से अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, ताकि विभागीय कार्रवाई शुरू की जा सके।

जिला पदाधिकारी द्वारा नियमित रूप से अंचल का भ्रमण कर और साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर दाखिल खारिज के मामलों की लगातार समीक्षा एवं प्रभावी मानिटरिंग कर डीएम के द्वारा कांटी अंचल का भ्रमण कर राजस्व कार्य की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि हल्का साइन में ये दाखिल खारिज के काफी मामले लंबित हैं और 75 दिनों से ज्यादा लंबित मामलों की संख्या 172 है। इसी प्रकार हल्का बहुआरा में भी 46 दाखिल खारिज के मामले 75 दिनों से ज्यादा से लंबित हैं और अजीत कुमार उक्त हल्का के ही राजस्व कर्मचारी हैं। उसके बाद इस मामले में अंचल अधिकारी कांटी के द्वारा सूचित किया गया कि अजीत कुमार जो कि राजस्व कर्मचारी द्वारा राजस्व के कार्यों में न सिर्फ लापरवाही बरती जा रही है। बल्कि सीओ को गुमराह करने तथा भ्रामक प्रतिवेदन देने की कोशिश भी की गई है। इनके द्वारा ही परिमार्जन के कार्यों में जानबूझकर लापरवाही बरती जा रही है। इसके साथ जमाबंदी पंजी की प्रति स्पष्ट रूप से अपलोड नहीं की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने जनता के हितों की रक्षा तथा  दाखिल खारिज के ही मामलों के त्वरित निष्पादन के हेतु तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

About rishi pandit

Check Also

कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन दो-दो इंजन लगाकर क्यों दौड़ाई जा रही? जानिए इसकी खास वजह

 चंदौली महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं का रेला उमड़ रहा है. प्रयागराज आने वाली हर ट्रेन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *