Coronavirus Crisis: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर थम नहीं रहा है। बीते 24 घंटे में फिर चार लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। देश में तीसरी बार ऐसा हुआ जब 24 घंटे में चार लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना वायरस के मामले हर दिन देश में एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में गुरुवार को (24 घंटे में) कोरोना संक्रमण के 414,433 नए मामले मिले हैं।
देश में अभी तक 2,30,168 लोगों की मौत
जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है तब से अभी तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले करीब 2,14,84,911 हो गए और मृतकों की संख्या 2,30,168 हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना महामारी से अभी तक 35,66,398 लोग ठीक हो चुके हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.92 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर गिरकर 81.99 प्रतिशत हो गई है। बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,75,97,137 हो गई है, जबकि मृत्यु दर फिलहाल 1.09 प्रतिशत है।
मई में कोरोना संक्रमण
6 मई 2021: 414,433 नए केस और 3,920 मौतें
5 मई 2021: 412,618 नए केस और 3,982 मौतें
4 मई 2021: 382,691 नए केस और 3,786 मौतें
3 मई 2021: 355,828 नए केस और 3,438 मौतें
2 मई 2021: 370,059 नए केस और 3,422 मौतें
1 मई 2021: 392,562 नए केस और 3,688 मौतें
भारत में ऐसे बढ़ती गई कोरोना मरीजों की संख्या
- – 7 अगस्त 220 को 20 लाख मरीज
- – 23 अगस्त को 30 लाख
- – 5 सितंबर को 40 लाख
- – 16 सितंबर को 50 लाख
- – 28 सितंबर को 60 लाख
- – 11 अक्टूबर को 70 लाख
- – 29 अक्टूबर को 80 लाख
- – 20 नवंबर को 90 लाख
- – 19 दिसंबर को एक करोड़ के पास
- – 19 अप्रैल को 1.50 करोड़ के पार
10 राज्यों में संक्रमण दर 25 फीसदी से ज्यादा
देश के 10 राज्यों में कोरोना संक्रमण दर 25 फीसदी से ज्यादा है। फिलहाल दक्षिण भारतीय राज्यों ने चिंता बढ़ा दी है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु फिलहाल कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, गोवा में संक्रमण दर सबसे ज्यादा 48 फीसदी दर्ज की गई है। गोवा में 48 फीसदी नमूने पॉजीटिव निकल रहे हैं। दूसरे नंबर पर हरियाणा है, जहां 37 फीसदी संक्रमण दर है। वहीं पश्चिम बंगाल में 33, दिल्ली में 32 तथा पुडुचेरी में 30 फीसदी है। मध्य भारत की बात की जाए तो मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कोरोना संक्रमण दर 29 फीसदी के आसपास है। कर्नाटक में 28 तथा चंडीगढ़ में 26 फीसदी संक्रमण दर है।