Saturday , February 15 2025
Breaking News

राष्ट्रप्रेम की भावना से प्रेरित होकर हिंदुस्तान पावर के अधीन एमबी पावर प्लांट परिसर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

जैहतरी

एमबी पावर मध्य प्रदेश लिमिटेड के जैतहरी प्लांट परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कंपनी के प्लांट प्रमुख एवं सीओओ आनंद देशपांडे ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित सभी अतिथियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में उन्होंने कंपनी के संचालन में अधिकारियों और कर्मचारियों के योगदान की सराहना की और कहा कि एमबी पावर, अन्य निजी औद्योगिक इकाइयों की तरह, विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी निरंतर बिजली उत्पादन में गुणवत्ता और पर्यावरण संतुलन को प्राथमिकता देते हुए प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रही है, और बताया कि कंपनी उत्पादन तक सीमित नहीं है अपितु सी एस आर के माध्यम से परियोजना से लगे क्षेत्रों में निरंतर विकास के कार्य भी कर रही हैं, हाल ही में विभाग द्वारा शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लगभग 15 ग्रामों के 20 विद्यालयों में 1500 से अधिक बच्चों के बैठने के लिए डेस्क और बेंच की व्यवस्था भी की गई है, इसके साथ ही विभाग प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ, जीविका, खेल कूद जैसे मुख्य घटकों में अपना आवश्यक सहयोग देता रहा है। इसके अतिरिक्त देशपांडे ने गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के समग्र विकास पर प्रकाश डालते हुए यह बताया कि भले ही हमारे पड़ोसी देश कुछ मापदंडों में आगे हों, लेकिन हमारा देश आज़ादी के कुछ ही वर्षों में समग्र विकास की दिशा में अग्रसर होकर एक खुशहाल राष्ट्र के रूप में पहचाना जाता है।

एचआर और एडमिन प्रमुख आर.के. खटाना ने गणतंत्र दिवस के महत्व और देश के संविधान की गरिमा पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि आज़ादी के समय तत्कालीन नेतृत्व ने देश की समृद्धि में किस प्रकार अपना अतुलनीय योगदान दिया। डॉ. भीमराव अंबेडकर जी द्वारा विश्व के सबसे बड़े संविधान का प्रारूप तैयार करने से लेकर, गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलय कर भारतीय एकता का निर्माण करने तक, इन ऐतिहासिक योगदानों की सराहना करते हुए कुशल नेतृत्व की प्रशंसा की।

सुरक्षा प्रमुख अरविंद सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा कर्मचारियों ने तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद, प्लांट प्रमुख आनंद देशपांडे, एचआर और एडमिन प्रमुख आर.के. खटाना, मेंटिनेंस प्रमुख टी.एम. पाई, ऑपरेशन प्रमुख यश मिश्रा और अन्य वरिष्ठ प्रबंधन के अधिकारियों ने वर्ष के दौरान अपने अपने क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मचारियों को सम्मानित किया।

बाल भारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से प्रेरित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा दर्शकों का दिल छू लिया। कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कार और मिष्ठान प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का संचालन गौरव पाठक और राधवेन्द्र सिंह ने किया। समापन अवसर पर कृष्णा पांडेय ने सभी अतिथियों और अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

About rishi pandit

Check Also

मुख्यमंत्री साय ने श्रीमद्भागवत कथा में किया श्रीकृष्ण-सुदामा प्रसंग का श्रवण

  रायपुर, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के डुंडा स्थित अशोका पाम मिडोज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *