Saturday , February 15 2025
Breaking News

फरवरी 2025 में बैंक बंद रहने वाले दिनों की लिस्ट जारी हुई, इंटरनेट बैंकिंग से लेन-देन में कोई रुकावट नहीं होगी

नई दिल्ली
 फरवरी में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे, इसकी लिस्ट आ गई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फरवरी 2025 के लिए बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। फरवरी में कुछ नेशनल हॉलिडे भी हैं। इस दिन देशभर के बैंक बंद रहेंगे। वहीं राज्यों के प्रमुख त्योहारों के अनुसार भी बैंकों की छुट्टी रहेगी। हालांकि ऐसी छुट्टियां पूरे देश में नहीं होंगी।

अगले महीने फरवरी में सरस्वती पूजा, थाई पूसम, गुरु रविदास जयंती, लुई-नगाई-नी, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती, राज्य दिवस, महाशिवरात्रि, लोसर आदि के अवसर पर कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी देशभर के बैंक बंद रहते हैं।
फरवरी में इस दिन रहेगी छुट्टी

3 फरवरी (सोमवार): इस दिन वसंत पंचमी है। सरस्वती पूजा के अवसर पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।
11 फरवरी (मंगलवार): थाई पूसम के अवसर पर तमिलनाडु में बैंक बंद रहेंगे। यह फेस्टिवल हिंदू देवता मुरुगन की राक्षस सुरपदमन पर विजय के रूप में मनाया जाता है।
12 फरवरी (बुधवार): इस दिन गुरु रविदास जयंती है। इस दिन हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
15 फरवरी (शनिवार): लुई नगाई नी के मौके पर मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे। यह फेस्टिवल मणिपुर की नागा जनजातियों द्वारा मनाया जाता है। यह बीज बोने के मौसम की शुरुआत के रूप में मनाया जाता है।
19 फरवरी (बुधवार): इस दिन छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्मदिन है। इस मौके पर महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे।
20 फरवरी (गुरुवार): इस दिन मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश का राज्य स्थापना दिवस है। इस मौके पर इन दोनों राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
26 फरवरी (बुधवार): इस दिन महाशिवरात्रि है। इस मौके पर त्रिपुरा, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, बंगाल, नई दिल्ली, गोवा, बिहार और मेघालय को छोड़कर अधिकांश राज्यों में 26 बैंक बंद रहेंगे।

इंटरनेट बैंकिंग का करें इस्तेमाल

बैंक की छुट्टी होने पर इंटरनेट बैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ता है। आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पैसों का लेन-देन कर सकते हैं। वहीं अगर कैश की जरूरत पड़े तो किसी भी नजदीकी एटीएम से जाकर कभी भी कैश निकाल सकते हैं। एटीएम की सुविधा भी 24 घंटे मिलती है। बैंकों की छुट्टियों का इस पर भी कोई असर नहीं पड़ता। साथ ही यूपीआई के जरिए भी ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

JioHotstar हुआ लॉन्च, 50 रुपये से कम में मिल रहा सब्सक्रिप्शन

मुंबई  भारत में एक नया OTT प्लेटफ़ॉर्म JioHotstar लॉन्च हो गया है। यह प्लेटफ़ॉर्म JioCinema …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *