Tuesday , August 12 2025
Breaking News

मौत के मुंह से खींच लिया, दिल्ली के बुराड़ी में 4 मंजिला मकान के मलबे में दबी थी लड़की

नई दिल्ली
उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में चार मंजिला इमारत ढहने से दो लड़कियों समेत तीन की मौत हो गई, जबकि 14 लोगों को जिंदा निकाला गया। 'ऑस्कर पब्लिक स्कूल' के पास नई बनी यह इमारत ढह गई थी। मलबे में दबे लोगों को निकालने का एक वीडियो भी सामने आया है, जो बेहद हैरान करने वाला है।

इमारत गिरने के बाद से घंटों रेस्क्यू ऑपरेशन चला। पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मलबे से लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाती रहीं। मलबे में दबकर साधना (17) और राधिका (7) नाम के दो नाबालिग की मौत हो गई तो मंगलवार को एक पुरुष का शव भी बरामद किया गया। एक दर्जन से अधिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बीच रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी मलबे के नीचे जाकर एक लड़की को निकालता दिख रहा है। अपनी जान को जोखिम में डालकर वह मौत के मुंह में फंसी लड़की को बाहर निकाल लेता है। बताया गया कि वीडियो में दिख रहा पुलिसकर्मी बुराड़ी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सुधीर सांगवान है। वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। लोग पुलिसकर्मी की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी है और कई टीमें गठित की गई हैं। इमारत के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चल रही है।

About rishi pandit

Check Also

गोड्डा में एनकाउंटर: पुलिस हिरासत से भाग रहे कुख्यात अपराधी का अंत

गोड्डा  झारखंड के गोड्डा जिले में सोमवार तड़के पुलिस की हिरासत से फरार होने की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *