Thursday , February 13 2025
Breaking News

निगम चुनाव में पार्षद पद के लिए भाजपा व कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन

दुर्ग
 दुर्ग नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने अलका बाघमार को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है, वहीं कांग्रेस द्वारा महापौर पद के लिए प्रेमलता पोषण साहू पर भरोसा जताया गया है। महापौर पद के दोनों पार्टी के प्रत्याशी पूर्व पार्षद रह चुके हैं। महापौर पद के प्रत्याशी के अलावा भाजपा द्वारा पूरे 60 वार्डों के पार्षद पद के अधिकृत प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई है, फि लहाल कांग्रेस के पार्षद पद के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की गई है, लेकिन प्रत्याशियों की संभावित सूची सार्वजनिक हो चुकी है। इस संभावित सूची में केवल वार्ड 36 के पार्षद पद के प्रत्याशी का नाम सामने नहीं आया है। कांग्रेस से पार्षद पद के दावेदार इस संभावित सूची को ही लगभग अधिकृत सूची मान रहे हैं। कांग्रेस अपने पार्षद प्रत्याशियों की अधिकृत सूची आज कभी भी जारी कर सकती है। लिहाजा दुर्ग नगर निगम चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के पांचवें  दिन सोमवार को नामांकन दाखिले के लिए कलेक्ट्रेट में प्रत्याशियों की होड़ लगी रही। पिछले चार दिनों से निरंक रहे महापौर पद के नामांकन का आज खाता भी खुल गया। भाजपा की महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार एवं कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी प्रेमलता पोषण साहू ने अपने प्रस्तावक व समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन का अपना पहला सेट दाखिल किया।
महापौर  प्रत्याशी अलका बाघमार के नामांकन के दौरान विधायक गजेंद्र यादव, वार्ड 53 के पार्षद प्रत्याशी विनायक नातू के अलावा भाजपा संगठन के नेता मौजूद रहे। वहीं महापौर प्रत्याशी प्रेमलता साहू के नामांकन दाखिले के दौरान  उनके पति पोषण साहू, पूर्व पार्षद सत्यवती वर्मा, भोला महोबिया के अलावा कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसके अलावा भाजपा-कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों के पार्षद पद के प्रत्याशियों द्वारा सोमवार को नामांकन दाखिले के लिए भारी उत्साह दिखाया गया। कांग्रेस से पार्षद पद के प्रत्याशी शिवाकांत तिवारी वार्ड 42, दीपक साहू वार्ड 43, दानेश्वरी देशमुख वार्ड 40, भाजपा से लीना दिनेश देवांगन वार्ड 04, सरिता विनोद चंद्राकर वार्ड 40, देवनारायण चंद्राकर वार्ड 18, काशीराम कोसरे वार्ड 22 के अलावा अन्य प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। नामांकन दाखिले के लिए बुधवार को कई प्रत्याशी रैली की शक्ल में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। जिससे कलेक्ट्रेट में आज दिनभर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के भीड़भाड़ का माहौल रहा। नामांकन का कल 28 जनवरी अंतिम दिन है। भाजपा- कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों के महापौर व पार्षद प्रत्याशी अपनी ताकत दिखाने कल 28 जनवरी को नामांकन दाखिले के लिए एक साथ रैली के शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचने की उम्मीद है। जिससे कलेक्ट्रेट में बड़ी संख्या में भीड़भाड़ की संभावना है। लिहाजा कलेक्ट्रेट में सुरक्षा चाक चौबंद व्यवस्था किए गए हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

27 हजार में उज्बेकिस्तान से पहुंची थी युवती, आरोपित ऑनलाइन एप के माध्यम से कस्टमर को युवतियों को पहुंचाते थे

रायपुर रायपुर में बीते पांच फरवरी की देर रात हुए हादसे के बाद बड़ा राजफाश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *