Sunday , July 6 2025
Breaking News

उत्तराखंड में होने वाले 38th नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ के शूटर्स का चयन

रायपुर

उत्तराखंड में होने वाले राष्टीय खेल के लिए छत्तीसगढ़ से 10 शूटर्स का चयन छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन द्वारा किया गया हैं जिसमे सभी खिलाड़ियों का चयन लास्ट चैंपियनशिप में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर किया गया हैं जो की उत्तराखंड के देहरादून के मैदान में अपना अपना निशाना साधेंगे जिसका आयोजन 28 जनवरी से शुरू हो जायेगा खिलाड़ियों में परमपाल सिंह स्कीट मेन,कुंवर कार्तिक सिंह-50 मीटर 3p मेन,दिव्यांशु देवांगन 10 मीटर एयर राइफल men प्रान्जुश्री १० मीटर एयर राइफल वीमेन,शेषांक मसीह १० मीटर एयर पिस्टल मेन,मानस कनोजे १० मीटर एयर राइफल मेन ,श्रुति यादव २५ मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल वीमेन,चांदनी पैकरा १० मीटर पिस्टल वीमेन,ख़ुशी सक्सेना १० मीटर एयर राइफल ,सौम्या बैनर्जी 50मीटर 3p वीमेन कोच दुर्गेश एवं मैनेजर श्रुति यादव की टीम रवाना होंगे। टीम की पूरी तैयारी छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन एवं छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन द्वारा की जा रही हैं जिसमे खिलाड़ियों के आने जाने से लेकर उनके रहने एवं किट वितरण का कार्य किया जा रहा हैं।

राष्ट्रीय खेल में चयनित खिलाडी काफी उत्साहित हैं एवं इसके तैयारी के लिए बहुत से खिलाडी पहले से अलग अलग राज्यों में अपनी प्रैक्टिस भी कर रहे हैं

About rishi pandit

Check Also

राज्य में 3.28 लाख गैस कनेक्शनों का सत्यापन नहीं, ब्लॉक होगा कनेक्शन

रायपुर छत्तीसगढ़ में गैस उपभोक्ताओं के लिए सरकार द्वारा अनिवार्य किए गए केवाईसी सत्यापन के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *