Friday , July 18 2025
Breaking News

आप पार्टी नेता केजरीवाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की, क्यों की यूपी CM की तारीफ

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि कल सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर जो भी कहा, मैं उससे बिल्कुल सहमत हूं। उन्होंने कहा दिल्ली की जनता भी इस मुद्दे से बिल्कुल सहमत है। उन्होंने कल बहुत अच्छा मुद्दा उठाया। इसी के साथ उन्होंने सीएम योगी से खास अपील भी की है। उन्होंने कहा है कि वह अमित शाह को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर गाइड करें और उन्हें बैठाकर समझाएं।

दरअसल कल सीएम योगी आदित्यनाथ मे दिल्ली में चुनाव के मद्देनजर तीन जनसभाओं को संबोधित किया था और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना भी साधा था। अब उनकी रैली के बाद अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, कल सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुद्दा उठाया कि दिल्ली में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। मैं उनकी बात से 100 फीसदी सहमत हूं। उन्होंने कहा, कल योगी जी ने दावा किया है कि उन्होंने यूपी में कानून व्यवस्था सही कर दी है। अगर यह सही है तो उन्हें अमित शाह को बैठाकर समझाना चाहिए क्योंकि दिल्ली की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी अमित शाह की है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के अंदर खुलेआम गैंगस्टर घूम रहे हैं। बड़े-बड़े गैंगस्टर्स के 11 ग्रुप हैं जिन्होंने पूरी दिल्ली को 11 हिस्सों में बांट लिया है। बड़े-बड़े व्यापारियों के पास फोन आ रहे हैं कि 3 करोड़ दे दो 4 करोड़ दे दो वरना पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। हर रोज दिल्ली में 10 बच्चों और 10 महिलाओं का अपहरण हो रहा है। चाकूबाजी, डकैती हो रही है। पूरी दिल्ली दहशत में हैं। कल योगी जी से बहुत सही मुद्दा उठाया।

उन्होंने आगे कहा, योगी जी का कहना है कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था उन्होंने सही कर दी है। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी में गैंगस्टरों सफाया भी हो गया है। अगर यह सही है तो मैं निवेदन करूंगा कि आप अमित शाह को बैठाकर समझाइए कि कैसे कानून व्यवस्था ठीक की जाती है, उन्हें गाइड कीजिए।

About rishi pandit

Check Also

राज ठाकरे के वर्कर की गुंडागर्दी, राजस्थानी दुकानदार को WhatsApp स्टेटस के कारण पीटा

मुंबई  राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) एक बार फिर विवादों में है। पार्टी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *