Saturday , July 5 2025
Breaking News

अनुपम खेर संगम में लगाई आस्था की डुबकी

प्रयागराज

 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में महाकुंभ का आयोजन किया गया है। 144 सालों बाद आए इस महाकुंभ में देश-दुनिया से लाखों लोग आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं। इसी कड़ी में सुप्रसिद्ध एक्टर पद्मश्री अवॉर्डी अनुपम खेर ने भी बुधवार को संगम में आस्था की जुबकी लगाई। इस दौरान वह भावुक हो गए और आंखों में आंसू उमड़ पड़े। महाकुंभ में अपने स्नान का एक वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है।

सनातन धर्म की जय – अनुपम खेर
एक्टर अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'महाकुंभ में गंगा स्नान करके जीवन सफल हुआ। पहली बार उस स्थान पर पहुंच के मंत्र उच्चारण किए, जहां मां गंगा, जमुना जी और सरस्वती जी का संगम होता है। प्रार्थना करते करते आंसू स्वयं ही आंखो से बहने लगे। संयोग देखिए! ऐसा ही ठीक एक साल पहले आज ही के दिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठान के दिन हुआ था! सनातन धर्म की जय।'

एक्टर की पूरी कार्य क्रिया
बता दें कि सेक्टर 18 स्थित प्रभु प्रेमी संघ शिविर में प्रतिदिन प्रातःकाल आने वाली सैकड़ो साधु संतो की मंडलियों के मध्य बुधवार को सुप्रसिद्ध अभिनेता पद्मश्री अनुपम खेर पहुंचे। वहां उन्होंने संतो को स्वल्पाहार एवं दक्षिणा प्रदान की। उसके उपरांत शिविर के श्री मन्दिरम में पहुंच कर देव अर्चना की। दोपहर में अनुपम खेर स्नान करने के लिए संगम पहुंचे। जहां उन्होंने आत्मकल्याण के लिए डुबकी लगाई।

About rishi pandit

Check Also

उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या पर भड़के चिराग पासवान, कहा- सरकार के लिए गंभीर चिंता का विषय

पटना  लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पटना में उद्योगपति गोपाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *