Monday , July 7 2025
Breaking News

अरुणाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री चोवना मीन ने की सीएम योगी से की शिष्टाचार भेंट

लखनऊ
अरुणाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री चोवना मीन ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। यह मुलाकात सीएम योगी के पांच, कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर हुई। मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी अपने ‘एक्स' पर योगी और मीन की मुलाकात की तस्वीर साझा की। मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज से आज लखनऊ में अरुणाचल प्रदेश के माननीय उप मुख्यमंत्री श्री चोवना मीन जी ने शिष्टाचार भेंट की।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी अपने ‘एक्स' पर पोस्ट कर इस मुलाकात की जानकारी दी। इसमें लिखा, ''अरुणाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री चोवना मीन ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की।”
 
अरुणाचल प्रदेश के सीएम चोवना मीन ने भी सीएम योगी से मुलाकात की तस्वीर एक्स पर शेयर की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ''उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान मुझे उन्हें हमारे राज्यों के बीच आध्यात्मिक संगम और एकता का प्रतीक, परशुराम कुंड का पवित्र जल भेंट करने का सम्मान मिला। इस यात्रा ने विचारों के आदान-प्रदान और आपसी हित के मामलों पर चर्चा करने का एक शानदार अवसर प्रदान किया, जिससे अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच संबंध और मजबूत हुए। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के गर्मजोशी भरे आतिथ्य और उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए आभारी हूं, जो विकास और प्रगति को प्रेरित करता रहता है।''

About rishi pandit

Check Also

राजस्थान के विकास से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा , मुख्यमंत्री शर्मा ने राज्यपाल से की मुलाकात

  जयपुर,  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपालहरिभाऊ बागडे से मुलाकात की। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *