Sunday , January 12 2025
Breaking News

राजस्थान-मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पहुंचे नई दिल्ली, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ-निर्मला सीतारमण-खट्टर और शेखावत से की भेंट

जयपुर/नई दिल्ली।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर राजस्थान में विकास और जनकल्याणकारी परियोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री भजनलाल ने नई दिल्ली में केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री के साथ राजस्थान में पर्यटन विकास, सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण कला एवं संस्कृति के प्रोत्साहन तथा पर्यटन अवसंरचना के विकास पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट –
इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रक्षा मंत्री को राजस्थान सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों, जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं भावी परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की तथा उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।

केंद्रीय मंत्री श्री खट्टर से मुलाकात—
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर से भी शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राजस्थान में विकास कार्यों, ऊर्जा क्षेत्र में नवीन संभावनाओं, आवासीय परियोजनाओं एवं शहरी विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री की केंद्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात—
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से राजस्थान में विकास परियोजनाओं, राज्य के सम्बन्ध में वित्तीय सुधारों एवं केंद्रीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर सार्थक चर्चा की।

About rishi pandit

Check Also

बिहार-दरभंगा पहुंची मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा, 1500 करोड़ रुपये की 186 योजनाओं का किया शिलान्यास

पटना. मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के क्रम में दरभंगा जिले को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *