Saturday , January 11 2025
Breaking News

कबाड़ दुकानों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए

अनूपपुर,

 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  मोती उर रहमान के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र में स्थित कबाड़ दुकानों पर निगरानी और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरे स्थापित करवाए हैं।

नगर के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित कबाड़ दुकानों, जैसे मोहम्मद सादिर मंसूरी उर्फ जानू की वार्ड नं. 07 स्थित दुकान, ग्राम पोड़ी के निकट स्थित गोदाम, पटौराटोला में मोहम्मद आरिफ मंसूरी की दुकान, स्टेशन रोड पर विवेक उर्फ सिन्कू गुप्ता की दुकान, और आरसीएम रोड पर मोहम्मद अनीश मंसूरी उर्फ गोलू की दुकान, में प्रवेश और निर्गम द्वार सहित परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

इन कैमरों के माध्यम से इन कबाड़ दुकानों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन स्थानों पर चोरी या संपत्ति संबंधी अपराधों से जुड़े सामग्रियों का क्रय-विक्रय न हो। पुलिस द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण कर यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।

About rishi pandit

Check Also

जीतू यादव वाट्सअप पर भेजा इस्तीफा मान्य नहीं, भाजपा ने प्राथमिक सदस्यता से किया निष्कासित

इंदौर इंदौर में भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर तोड़फोड़ और उनके बेटे के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *