Friday , January 10 2025
Breaking News

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के बयान पर यूबीटी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने किया पलटवार, ‘जनता सड़क पर भी लाना जानती है’

मुंबई
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के बयान पर शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता आनंद दुबे ने सोमवार को पलटवार किया। उनका कहना है कि जनता ताज देना जानती है, तो सड़क पर भी लाना जानती है।

आनंद दुबे ने एक वीडियो बयान में अजित पवार पर तंज करते हुए कहा कि उन पर भाजपा का रंग इतनी जल्दी चढ़ेगा ये कोई नहीं जानता था। अजित पवार बारामती में अपनी ही विधानसभा में अपने ही मतदाताओं के सामने कह रहे हैं कि आपने हमें चुना तो कोई एहसान नहीं किया है। आप हमारे मालिक बनने की कोशिश मत कीजिए। आपने हमें खेतों में कम करने वाला किसान समझ लिया है क्या।

शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता ने आगे कहा कि खेतों में काम करने वाले किसान अजित पवार को आज अच्छे नहीं लग रहे। उन्हें आज अपने ही मतदाता अच्छे नहीं लग रहे। तभी तो वहां की जनता अब कह रही है कि 'आप ऐसे जा रहे हैं जैसे हम जानते नहीं, मतलब निकल गया तो अब आप हमें पहचानते नहीं'।

उन्होंने कहा कि जनता ताज देना जानती है तो सड़क पर भी लाना जानती है। जनता ने लोकसभा में चुनाव हराया, तब आप गांव-गांव जाकर लोगों से हाथ जोड़कर वोट मांग रहे थे, अपनी गलती मान रहे थे। जब अब आप चुनकर आ गए और सरकार में उपमुख्यमंत्री बन गए तो आपके सुर ही बदल गए। आपने बारामती के लाखों लोगों का अपमान किया है। इसके लिए आपको माफी मांगनी चाहिए। सरकारें आएंगी और जाएंगी, लेकिन मतदाताओं और जनता से बड़ा कोई है। सबसे बड़ी अदालत जनता की अदालत है। आप इतनी बड़ी अदालत का अपमान कर रहे हैं। यह भाजपा की संगत का असर है।

बता दें कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार उस वक्त अपना आपा खो बैठे थे, जब एक वोटर ने समस्या से उन्हें अवगत कराया था। दरअसल, अजित पवार रविवार को बारामती में थे। यहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अजित पवार एक वोटर पर भड़क गए थे। उनके कुछ समर्थकों-वोटरों ने उन्हें विभिन्न मुद्दों पर पत्र सौंपे थे। इस पर उन्होंने कहा था कि आपने मुझे वोट दिया है, इसका मतलब ये नहीं कि आप मेरे बॉस (मालिक) बन गए। क्या आपने हमें खेतों में कम करने वाला किसान समझ लिया है।

 

About rishi pandit

Check Also

कश्मीर घाटी में दिन में गर्माहट, रात में शीत लहर का प्रकोप

श्रीनगर कश्मीर घाटी में तेज धूप निकलने के कारण दिन गर्माहट भरा रहता है और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *